कोरोना काल की ईएमआई का छूट क़े साथ साथ ब्याज भी माफ़ करे सरकार:इदरीश खान
रायपुर। छत्तीसगढ़ टीचर्स वेलफेयर यूनियन ने सरकार क़े द्वारा बैंको क़े विभिन्न प्रकार क़े ऋणों की EMI भरने से लोगों को अगस्त 2020तक़ की छूट का स्वागत किया हैं साथ ही छूट अवधि का ब्याज को माफ़ करने की मांग की हैं जिससे ऋणी वर्ग को वास्तविक लाभ मिल सके ।
छत्तीसगढ़ टीचर्स वेलफेयर यूनियन क़े प्रदेश अध्यक्ष इदरीश खान ने प्रधानमंत्री मा. नरेन्द्र मोदी जी,प्रदेश क़े मुख्यमंत्री मा. भूपेश बघेल से अनुरोध किया हैं की सरकार ने जिस तरह विभिन्न ऋणों की EMI भरने 6माह का छूट दिया हैं उसी तरह इन 6माह का ऋण पर ब्याज से भी छूट प्रदान किया जाये ।
खान ने कहा की आम नागरिको की तरह लाखों कर्मचारी , शिक्षक संवर्ग क़े लोग अपनी निजी कार्य जैसे भवन,वाहन,शिक्षा कार्य हेतु बैको से ऋण लिए हुए हैं जिनको 6माह EMI की भुगतान की छूट दी गयी हैं इन छूट की समय सीमा मे ऋण पर लगने वाले ब्याज को भी लंबित रखा जाये अन्यथा छूट राशि से अधिक ब्याज हो जाएगा फ़िर छूट का कोई मतलब नही सरकार छूट क़े साथ साथ ब्याज की गणना का छूट भी प्रदान करे जिससे प्रदेश क़े लाखों ऋण धारक कर्मचारी अधिकारी,आम जनता को लाभ मिल सके।