महिला जन-धन खातों में आज 5 जून से डालना शुरू 500 रुपये की तीसरी किस्त

नई दिल्ली, महिला जन-धन बैंक खाताधारकों को 500 रुपये की तीसरी और आखिरी किस्त 5 जून आज शुक्रवार से मिलना शुरू। पांच सौ रुपये की इन किस्तों की वित्त मंत्री निर्मला सितारमण ने मार्च में घोषणा की थी। कोरोना वायरस संकट के समय में गरीबों को सीधी मदद पहुंचाने के उद्देश्य से सरकार ने 26 मार्च को महिला जन-धन खातों में अप्रैल से तीन महीने तक 500 रुपये प्रति माह अनुग्रह राशि डालने की घोषणा की थी। इस घोषणा के तहत दो किस्तें महिला जन-धन खातों में आ चुकी हैं और तीसरी किस्त आज शुक्रवार से डालना शुरू।
वित्त मंत्री ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंदर इस सीधी मदद की घोषणा की थी। इसके अंतर्गत प्रधानमंत्री जन-धन योजना की महिला लाभार्थियों के बैंक खातों में 500 रुपये की सीधी मदद पहुंचायी जा रही है। आज शुक्रवार से इन लाभार्थियों को तीसरी व अंतिम किस्त मिलना चालू।
महिला जन-धन खातों में यह आखिरी किस्त पांच चरणों में डाली जाएगी। लाभार्थी इस तरह बारी-बारी से बैंक विजिट कर अपना पैसा ले सकेंगे। एटीएम मशीनों के माध्यम से भी किस्त की निकासी की जा सकती है। कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए शारीरिक दूरी के नियम के पालन को सुनिश्चित करने के लिए किस्त की निकासी के लिए एक शेड्यूल बनाया गया है।
इस शेड्यूल के अनुसार, जिन महिला जन-धन खाताधारकों के अकाउंट नंबर का अंतिम अंक 0 या 1 है, उनके खाते में पैसा 5 जून को यानी आज शुक्रवार से डालना शुरू।जिन अकाउंट नंबर के अंत में 2 या 3 है, वे छह जून को बैंक जाकर पैसा ले सकते हैं। जिन लाभार्थियों के अकाउंट नंबर के आखिर में 4 या 5 है वे आठ जून को किस्त की निकासी कर सकते हैं। जिन लाभार्थियों के अकाउंट नंबर का आखिरी अंक 6 या 7 है, वे 9 जून को बैंक से निकासी कर सकते हैं। इसके अलावा जिन अकाउंट नंबर के आखिर में 8 या 9 है, उनके खाते में 10 जून का पैसा आएगा।