मुख्यमंत्री श्री बघेल का ऑटो-टैक्सी चालक संघों ने जताया आभार
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज यहां राजधानी स्थित उनके निवास कार्यालय में विधायक श्री विकास उपाध्याय के नेतृत्व में प्रदेश के विभिन्न ऑटो-टैक्सी चालक संघों के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री द्वारा राज्य में कोविड-19 के बचाव एवं नियंत्रण उपायों के तहत बन्द किये गए ऑटो-टैक्सी परिवहन को पुनः चालू करने का निर्णय लेने पर उनके प्रति आभार व्यक्त किया। इस दल में रायपुर शहर ऑटो टैक्सी चालक महासंघ, रेलवे स्टेशन ऑटो संघ तथा स्कूल ऑटो संघ के पदाधिकारी शामिल थे। मुख्यमंत्री ने ऑटो-टैक्सी संघ का अभिवादन स्वीकार करते हुए कहा कि ऑटो-टैक्सी द्वारा परिवहन के दौरान फिजिकल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क आदि सुरक्षा उपकरणों के इस्तेमाल संबंधी सभी हिदायतों का पालन किया जाए। इस अवसर पर श्री धनंजय सिंह ठाकुर, श्री कमल नारायण पांडेय, श्री जगदीश तिवारी तथा श्री राजेश स्वामी उपस्थित थे।