राज्य में 5136 पंजीयन के साथ रन विथ छत्तीसगढ़ में, गरियाबंद तीसरे स्थान पर
गरियाबंद : राज्य सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में खेल एवं युवा कल्याण और जनसंपर्क विभाग द्वारा आयोजित वर्चुअल मैराथन में गरियाबंद जिला ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया । पंजीयन के मामले में 5136 पंजीयन कर जिला राज्य में तीसरे स्थान पर रहा । कलेक्टर श्री निलेश क्षीरसागर ने अधिकारियों के साथ जिला कार्यालय भवन से डोंगरी गांव मोड़ तक लगभग 4 किलोमीटर की दौड़ लगाई ।
जिले के पुलिस अधीक्षक श्री भोज राम पटेल, अपर कलेक्टर श्री जे आर चौरसिया, जिलाधिकारी सहित कर्मचारी और गांव, शहर के आम नागरिक और युवा उत्साह के साथ भाग लिया । नगर में युवाओं ने भाग तो लिया ही साथ-साथ गांव के युवाओं ने भी भाग लिया । छुरा विकासखंड के ग्राम रावणभाठा और ग्राम सारागांव की घरेलू कामकाजी महिलाओं ने भी इस दौड़ में हिस्सा लेकर’ बात है स्वाभिमान की छत्तीसगढ़ के अभिमान की ‘टैग लाइन को चरितार्थ कर दिया । आज रन विथ छत्तीसगढ़ हेस्टैग के साथ पूरा जिला वर्चुअल मैराथन में भाग लिया । जिला खेल अधिकारी श्री दीनू पटेल ने बताया कि पंजीयन के मामले में जिले ने तीसरे स्थान हासिल किया है जो यह दर्शाता है कि जिले के युवा औऱ नागरिक उत्साही है । इसके अलावा लोगों ने सोशल मीडिया पर भी अपने पोस्ट शेयर किए पंजीयन करने वाले प्रथम 300 हितग्राहियों को टी-शर्ट भी प्रदान किया गया ।