श्रमिक कार्ड के लिए 90 दिन की अनिवार्यता समाप्त: अधिक से अधिक श्रमिकों का पंजीयन कर योजनाओं से करें लाभान्वित
नगरीय प्रशासन एवं श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने कहा कि प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन में उत्पन्न परिस्थितियों के कारण छत्तीसगढ़ के श्रमिक देश के अन्य राज्यों से वापस लौट रहे हैं। उन्होंने प्रवासी श्रमिक सहित प्रदेश के अन्य श्रमिकों के स्किल मैपिंग कर उन्हें उनके हुनर के अनुरूप रोजगार दिलाने की दिशा में विशेष पहल किया जाए। डॉ. डहरिया ने कहा कि श्रम विभाग के अंतर्गत श्रमिक कार्ड के लिए 90 दिन काम करने की अनिवार्यता समाप्त कर दी गई है। अतः अधिक से अधिक श्रमिकों का पंजीयन कर श्रमिकों को शासन के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जाए। डॉ. डहरिया ने उक्त बाते अपने प्रभार जिले सरगुजा और कोरिया में शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रग्रति की समीक्षा के दौरान कही। बैठक में सरगुजा एवं कोरिया जिले के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला श्रमायुक्त, वनमण्डलाधिकारी सहित अन्य विभागीय वरिष्ठ अधिकरी उपस्थित थे।