गरियाबंद अंत्यवसायी सहकारी विकास समिति की योजनाओं का लाभ उठाए

इच्छुक आवेदकों से 10 अगस्त तक आवेदन आमंत्रित

जिला अंत्यवसायी सहकारी विकास समिति गरियाबंद के अंतर्गत विभिन्न व्यवसायों में लोन के इच्छुक आवेदकों से आगामी 10 अगस्त 2020 तक आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति के माध्यम से संचालित अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आदिवासी स्वरोजगार योजना इकाई लागत 50 हजार रूपये से 1 लाख रूपये, स्माल बिजनेस योजना इकाई लागत 1 लाख, 2 लाख एवं 3 लाख, आदिवासी महिला सशक्तिकरण योजना (केवल महिलाओं के लिए) इकाई लागत 1 तथा पैसेंजर व्हीकल योजना इकाई लागत 6 लाख 62 हजार अंतर्गत इच्छुक आवेदकों से आवेदन आमंत्रित है। इसी प्रकार अनुसूचित जाति वर्ग के लिये संचालित अंत्योदय स्वरोजगार योजना इकाई लागत 50 हजार रूपये से 1 लाख रूपये, ट्रेक्टर एवं ट्राली योजना इकाई लागत 10 लाख 50 हजार रूपये,पैसेंजर व्हीकल इकाई योजना लागत 6 लाख रूपये, गुड्स कैरियर इकाई योजना 7 लाख रूपये, स्माल बिजनेस योजना 1 से 3 लाख रूपये तक एवं स्व-सहायता समूह के लोन हेतु आवेदन आमंत्रित है।

पिछड़ा वर्ग के लिये संचालित टर्म लोन योजना इकाई लागत 1 रूपये लाख एवं 3 लाख रूपये अंतर्गत व्यवसाय के लिए लोन हेतु आवेदन आमंत्रित है। अल्पसंख्यक वर्ग के लिए टर्म लोन योजना अंतर्गत लोन हेतु आवेदन आमंत्रित है। आवेदन हेतु निर्धारित पात्रता एवं शर्तो के अनुसार आवेदक की उम्र 18 से 50 वर्ष के मध्य हो, आवेदक योजना से संबंधी जाति वर्ग का हो, आय अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए अधिकतम 3 लाख रूपये तथा अन्य वर्गो के लिए ग्रामीण क्षेत्रों के हितग्राही हेतु 98 हजार व शहरी क्षेत्रो के हितग्राही हेतु 1 लाख 20 रूपये होनी चाहिए। ट्रेक्टर-ट्राली योजना में हितग्राही के नाम से 5 एकड़ की जमीन होनी चाहिए। पैसेंजर व्हीकल योजना में आवेदक के पास वैध,कामर्शियल ड्रायविंग लाईशेंस होनी चाहिए। आवश्यक दस्तावेज अंतर्गत सक्षम अधिकारी द्वारा जारी स्थाई जाति, निवास,आय प्रमाण पत्र, मतदाता परिचय पत्र, आधार कार्ड,शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र और 10 रूपये के स्टाम्प पर आवेदक का शपथ पत्र संलग्न करना होगा। संबंधित वर्ग के हितग्राही विभिन्न व्यवसायों के लिये लोन हेतु आवेदन व विस्तृत जानकारी संयुक्त जिला कार्यालय के जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति कक्ष क्रमांक 37 से प्राप्त कर सकते हैं।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »