जानें क्या हैं नई कीमतें जावा और जावा 42 BS6 की

नई दिल्ली, जावा BS6 और जावा Forty Two BS6 को कंपनी ने सबसे पहले मार्च 2020 में लॉन्च किया था, लेकिन उस समय इसके स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी सामने नहीं आई थी। BS6 मानकों के अनुरूप होने के चलते इसके पावरआउटपुट में थोड़ा फर्क देखने को मिला है। यह बहुत ज्यादा है कि अतिरिक्त उत्सर्जन प्रतिबंधित कम्पोनेंट्स के चलते मोटरसाइकिलों का वजन बढ़ जाएगा और इसलिए इसका वजन 2 किलोग्राम बढ़ गया है। दोनों बाइक्स का वजन अब 172 किलोग्राम है।

दोनों ही बाइक्स में 293 cc सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो कि BS6 मानकों के अनुरूप है। दोनों ही बाइक्स का इंजन 26.51 PS की पावर और 27.05Nm का टॉर्क जनरेट करता है। BS4 मानकों से लैस मॉडल के मुकाबले इसकी पावर में 0.86 PS और टॉर्क में 0.95 Nm की गिरावट देखी गई है। BS4 बाइक्स के समान ही इंजन 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आता है।

पावर आउटपुट और वजन के अलावा दोनों ही मोटरसाइकिल्स में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है। जावा के सिंगल चैनल वेरिएंट की कीमत 1,73,164 रुपये से लेकर 1,74,228 रुपये तक है। वहीं, जावा डुअल चैनल ABS वेरिएंट की कीमत 1,82,106 रुपये से लेकर 1,83,170 रुपये तक है। इन कीमतों में फर्क सिर्फ कलर वेरिएंट का है, जबकि BS4 मॉडल में सभी कलर वेरिएंट की कीमतें समान थी। जावा की डीलरशिप का भारत में बड़ा नेटवर्क है। आज की तारीख में कंपनी के देशभर में लगभग 105 शोरूम हैं जो देश के 85 अलग-अलग शहरों में स्थित है और इनके ज़रिए कंपनी अपनी सेवाएं दे रही है।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »