11 व्याख्याता (पंचायत) का नियमितीकरण आदेश जारी : सामान्य प्रशासन समिति के अनुमोदन
अम्बिकापुर : जिला पंचायत सरगुजा के सामान्य प्रशासन समिति की बैठक 09 जून 2020 को आयोजित की गई थी जिसमें परिवीक्षाधीन व्याख्याता (पंचायत) को उनके गोपनीय प्रतिवेदन के आधार पर परिवीक्षा अवधि समाप्त कर 5300-150-8300 के वेतनमान पर नियमित किया गया है। जारी आदेशानुसार कुल 11 व्याख्याता (पंचायत) का नियमितीकरण किया गया है जिसमें विकासखण्ड लुण्ड्रा के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उदारी के व्याख्याता श्रीमती अर्चना गुप्ता, विकासखण्ड बतौली के हाई स्कूल बिलासपुर के व्याख्याता श्रीमती आशा गुंजन गुप्ता, विकासखण्ड बतौली के हाई स्कूल तेलाईधार के व्याख्याता श्रीमती सरिता तिर्की, विकासखण्ड उदयपुर के कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उदयपुर के व्याख्याता श्रीमती गायत्री सिंह, विकासखण्ड उदयपुर के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डांड़गांव के व्याख्याता श्रीमती मधु, विकासखण्ड उदयपुर के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खम्हरिया के व्याख्याता श्री दिलीप कुमार सिंह, विकासखण्ड मैनपाट के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कमलेश्वरपुर के व्याख्याता श्रीमती कविता मिंज, विकासखण्ड लखनपुर के हाई स्कूल पोड़ी के व्याख्याता श्री जगमोहन, विकासखण्ड लखनपुर के हाई स्कूल गणेशपुर के व्याख्याता श्री अविनाश कुजूर, विकासखण्ड लखनपुर के कुमारी अरूणा मिंज एवं विकासखण्ड लुण्ड्रा के हाई स्कूल कोरिमा के व्याख्याता श्रीमती आरती पाण्डेय का नाम शामिल है। यदि किसी व्याख्याता (पंचायत) के विरूद्ध निलंबन या विभागीय जांच की कार्यवाही संस्थित की गई है तो संबंधित कर्मचारी का नियमितीकरण आदेश स्वमेव निरस्त माना जाएगा।