सिल्वरैडो EV ने बनाया नया रिकॉर्ड: एक बार चार्ज में दौड़ा 1,704 किमी

नई दिल्ली। इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है। पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से राहत और लंबी रेंज की तलाश में लोग EV को प्राथमिकता दे रहे हैं। इसी बीच शेवरले के 2026 मॉडल लाइफस्टाइल पिकअप ट्रक सिल्वरैडो EV ने नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है।

एक चार्ज में तय की 1,704 किलोमीटर दूरी

जनरल मोटर्स (GM) की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, सिल्वरैडो EV मैक्स रेंज वर्क ट्रक ने बिना रिचार्ज किए 1,059.2 मील (लगभग 1,704 किमी) की दूरी तय की। इस प्रदर्शन के साथ इसने ल्यूसिड (Lucid) का पुराना रिकॉर्ड (749 मील) तोड़ दिया।

ट्रक के सिस्टम को किया गया ऑप्टिमाइज

कंपनी के मुताबिक, ट्रक की अनुमानित रेंज सामान्य तौर पर 493 मील है। लेकिन इंजीनियरों ने बैटरी, सॉफ्टवेयर और ड्राइव यूनिट को पूरी तरह से ऑप्टिमाइज किया। इस बदलाव का नतीजा यह रहा कि ट्रक ने दोगुनी से भी ज्यादा दूरी तय की।
जीएम के बैटरी, प्रोपल्शन और सस्टेनेबिलिटी के वाइस प्रेसिडेंट कर्ट कैल्टी ने कहा— “इतनी बड़ी रेंज अचानक नहीं मिलती, इसके लिए वाहन इंजीनियरिंग और तकनीक के बीच तालमेल जरूरी है।”

वास्तविक परिस्थितियों में हुआ टेस्ट

यह टेस्ट मिशिगन में जनरल मोटर्स के मिलफोर्ड प्रोविंग ग्राउंड और डेट्रॉइट के बेले आइल इलाके में किया गया। इंजीनियरों का कहना है कि उन्होंने केवल वही मामूली बदलाव किए जो गाड़ी के मैनुअल में भी सुझाए जाते हैं।

ऐसे बना नया रिकॉर्ड

इंजीनियरों ने गाड़ी की स्पीड 20-25 मील प्रति घंटा रखी, अचानक ब्रेक लगाने से परहेज किया और एक्स्ट्रा टायर हटा दिए। इसके अलावा एयर कंडीशनर बंद रखा और गाड़ी का टोन्यू कवर हटाया ताकि हवा का दबाव कम हो सके।

रिकॉर्ड से ज्यादा था डेटा इकट्ठा करने का मकसद

इंजीनियरिंग टीम का कहना है कि इस टेस्ट का मुख्य उद्देश्य सिर्फ रिकॉर्ड बनाना नहीं था, बल्कि भविष्य की इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए बेहतर डेटा इकट्ठा करना था।
प्रोपल्शन कैलिब्रेशन इंजीनियरिंग मैनेजर जॉन डोरेमस के अनुसार, “हमने इस परीक्षण को वास्तविक और व्यावहारिक बनाने की कोशिश की, ताकि EV तकनीक को और आगे बढ़ाया जा सके।”

Show More

Related Articles

Back to top button
Translate »