वनोपज के क्रय से 20 हजार संग्राहको को मिलेगा रोजगार
जिले में समर्थन दर पर 38 एवं संघ दर पर 14 प्रकार के लघु वनोपज का 20 हजार 445 क्विंटल क्रय करने का है लक्ष्य
सूरजपुर : वनमण्डल जिला यूनियन सूरजपुर में वनधन विकास योजना अंतर्गत वर्ष 2020-21 में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 38 प्रकार के लघु वनोपज एवं संघ दर पर 14 प्रकार के लघु वनोपज 44 संग्रहण केन्द्र ( हाट बाजार ) एवं 132 ग्राम स्तरीय संग्रहण केन्द्रों में महिला स्व सहायता समूहो द्वारा क्रय प्रारम्भ हो चुका है। इस वर्ष जिला यूनियन को 20 हजार 445 क्विंटल का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। तथा लगभग 20 हजार संग्राहकों को अतिरिक्त रोजगार उपलब्ध होगा।
वनमण्डलाधिकारी श्री जे.आर.भगत ने अपील कर कहा है कि समस्त लघु वनोपज संग्राहको से अपेक्षा है कि न्यूनतम समर्थन मूल्य पर संघ द्वारा स्वीकृत संग्रहण केन्द्र पर ही अच्छी गुणवत्ता का वनोपज विक्रय हेतु लावें।
वनोपज में इमली बीज सहित न्यूनतम समर्थन मूल्य संग्रहण दर प्रति किग्रा 36 रूपये, महुआ बीज 29 रूपये, कालमेघ 35 रूपये, नागरमोथा 30 रूपये, बेलगुदा 30 रूपये, शहद 225 रूपये, फूल झाडू 50 रूपये, महुआ फूल(सूखा) 30 रूपये, जामून बीज (सूखा) 42 रूपये, कौच बीज 21 रूपये, धवई फूल (सूखा) 37 रूपये, करंज बीज 22 रूपये, बायबडिंग 94 रूपये, आवंला (बीज सहित) 52 रूपये, फूल इमली (बीज रहित) 63 रूपये, सालबीज 20 रूपये, चिरौंजी गुठली 126 रूपये, हर्रा 15 रूपये, बहेड़ा 17 रूपये, पुवाड़ (चरोटा बीज) 16 रूपये, गिलोय 40 रूपये, भेलवा 09 रूपये, कुसुमी लाख 300 रूपये, रंगीनी लाख 220 रूपये, कुल्लू गोंद 125 रूपये, वन तुलसी बीज 70 रूपये, इमली बीज 11 रूपये, बहेड़ा कचरिया 20 रूपये, हर्रा कचरिया 23 रूपये, नीम बीज 27 रूपये, कुसुम बीज 23 रूपये, रीठा फल (सूखा) 14 रूपये, शिकाकाई फल्ली (सूखा) 50 रूपये, सतावर जड़ (सूखा) 107 रूपये, काजू गुठली 90 रूपये, मालकांगनी बीज 100 रूपये, माहुल पत्ता 15 रूपये निर्धारित किया गया है।
इसके साथ ही संघ द्वारा निर्धारित दर संग्रहण दर प्रति किग्रा कुटज छाल 12 रूपये, पलाश फूल (सूखा) 10 रूपये, बेल फल 10 रूपये, सवई घास 14 रूपये, कांटा झाडू 23 रूपये, जामुन फल 23 रूपये, तीखुर कंद 25 रूपये, आंवला फल 28 रूपये, पताल कुम्हड़ा 30 रूपये, इन्द्रजौ (कोरिया बीज) 150 रूपये, रंगीनी बीहन लाख 220 रूपये, कुसुमी बीहन लाख 300 रूपये, अश्वगंधा 325 रूपये, सफेद मुसली 650 रूपये निर्धारित किया गया है।