जिले में रिकार्ड संख्या में 2001 मरीज़ों की कोरोना जांच,123 मरीज़ों की पुष्टि सबसे अधिक 59 मरीज़ अकेले बिलाईगढ़ ब्लॉक से
सुखसागर/बलौदाबाजार: जिले में आज 123 कोरोना मरीज़ों की पहचान की गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में आज 2001 मरीज़ों की कोरोना जांच की गई, जो कि एक रिकॉर्ड है। अभी तक एक दिन में इतनी बड़ी संख्या में मरीज़ों की जांच नहीं कि गई थी। वहीं 2 मरीज़ों की मौत भी आज रिकार्ड की गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.सोनवानी ने बताया कि जिले में आज सबसे ज्यादा 59 मरीज़ बिलाईगढ़ विकास खण्ड से सामने आए हैं। इसके बाद बलौदाबाजार से 22, भाटापारा से 21, कसडोल से 12, पलारी से 9 और सिमगा से 4 पॉजिटिव मरीज़ शामिल हैं। उन्होंने बताया कि विलम्ब से मौत की जानकारी मिलने पर आज दो मौत की संख्या रिकार्ड में लिया गया। दोनों मरीज़ों की मौत जिला कोविड अस्पताल में विगत दिनों हो गई। इसमें बलौदाबाजार विकासखण्ड का 57 वर्षीय पुरुष और दूसरा बिलाईगढ़ विकासखण्ड के 55 वर्षीय पुरुष शामिल हैं। अन्य जटिल बीमारियों से ग्रसित होने के बाद कोरोना की जकड़ में आना मौत का प्रमुख वजह है। डॉ.सोनवानी ने बताया कि जिले में अब तक कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 6530 हो गई है। आज 54 लोग रोगमुक्त हुए, जिन्हें छुट्टी दे दी गई। अब तक 5846 लोग कोरोना से निजात पा चुके हैं। अब केवल 580 मरीज़ बचे हैं, जिनका इलाज़ जारी है।