गरियाबंद पालिका में प्रस्ताव पास गौरवपथ में बनेगी 33 नई दुकाने

3 करोड़ के विकास कार्यो को मिली स्वीकृति

फ़ाइल फोटो

गरियाबंद : नगर के गौरवपथ में जल्द ही 33 नई दुकाने बनेगी। इसके लिए पालिका के सामान्य सभा में एक करोड़ 25 लाख रूपए की स्वीकृति दी गई है। इसके अलावा नगर में विभिन्न विकास कार्यो के लिए दो करोड़ पांच लाख के विभिन्न निर्माण कार्यो का सामान्य सभा की बैठक में परिषद ने अनुमोदन किया। नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन ने जानकारी देते हुए बताया कि सामान्य सभा में बैठक में नगर के विकास को लेकर विभिन्न मुददो पर चर्चा करते हुए सर्वसम्मति से 3 करोड़ से अधिक राशि के विकास कार्यो का अनुमोदन किया गया है। इसमें नगर के वार्ड क्रमांक 03 में गौरवपथ के समनांतर 33 नई दुकान बनाए जाने को लेकर भी प्रस्ताव पारित कर स्वीकृति दी गई हैं। उन्होने बताया कि नई दुकान बनने से नगरवासियो को रोजगार हेतु दुकाने उपलब्ध होगी। इससे रोजगार भी बढ़ेगा और गरीब तपके के लोगो को रोजगार के लिए उचित जगह भी उपलब्ध होगी। नपा अध्यक्ष ने कहा कि नई दुकाने बनने से गौरवपथ में भी रौनक आएगी। 

इसके अलावा सामान्य सभा की बैठक में 15 वे वित आयोग अन्तर्गत विभिन्न विकास कार्यों हेतु 50 लाख, नगर पालिका परिषद गरियाबंद कार्यालय भवन के प्रथम तल में ब्याज मद से अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य हेतु 18 लाख, शासन के स्वीकृति अनुसार गौठान निर्माण कार्य हेतु 18 लाख, 108 पुलिस आवास गृह में जलप्रदाय हेतु पाईप लाईन विस्तार कार्य हेतु 17.50 लाख, वार्ड क 03 संतोषी मंदिर के पीछे सामुदायिक भवन निर्माण कार्य हेतु 15 लाख, वार्ड कमांक 03 आंगनबाडी केन्द्र का डिस्मेंटल कर नवीन आंगनबाडी भवन निर्माण हेतु 5 लाख, वार्ड क्रमांक 09 स्थित शुक्रवारी बाजार में क्रांकटीकरण एवं पेवर ब्लाक कार्य हेतु 15 लाख, वार्ड क्रमाक 09 स्थित महेन्द्रा होटल के पीछे से चंड़ी चैक तक सी.सी. रोड एवं नाली निर्माण कार्य के लिए 11 लाख, वार्ड कमाक 02 में आंगनबाड़ी से नीतू देवदास के घर तक सी.सी रोड निर्माण कार्य हेतु 8 लाख, वार्ड कमाक 09 स्थित बस स्टैण्ड में बीटी (डामरीकरण कार्य) रोड निर्माण कार्य हेतु 35 लाख, वार्ड कमांक 15 में मुख्य मार्ग से साहेब खान घर तक पेवर ब्लाक लगाए जाने 15 लाख, वार्ड कमांक 15 में शीतला मंदिर परिसर का समुचित विकास कार्य हेतु 18 लाख, वार्ड क्रमांक 10 में जावेद मेमन के घर से ठाकुर दिया तक पेवर ब्लॉक लगाए जाने हेतु 5 लाख रूपए की स्वीकृति दी गई। इसके अलावा कपोस्टिंग शेड परिसर स्थित तालाब को स्वसहायता समुह को मछली पालन हेतु देने तथा स्वसहायता समुह द्वारा कपोस्टिग शेड परिसर में उद्यान एवं नर्सरी तैयार करने के लिए प्रस्ताव पारित किया गया। 

इस अवसर पर बैठक में नगर पालिका उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सोनटेके, सभापति आसिफ मेमन, वंश गोपाल सिन्हा, श्रीमति गुलेश्वरी ठाकुर, नीतू देवदास, पार्षद रिखीराम यादव, विष्णु मरकाम, रितिक सिन्हा, संदीप सरकार, श्रीमति विमला साहू, श्रीमति प्रतिभा पटेल, श्रीमति ज्योति साहनी, श्रीमति पदमा यादव, देवा मरकाम, सांसद प्रतिनिधि प्रहलाद सिंह ठाकुर, विधायक प्रतिनिधि ममता राठौर सहित नगर पालिका अधिकारी संध्या वर्मा, इंजी अश्वनी वर्मा, हरीश मांझी सहित पालिका के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »