बैंकिंग, टेलीकॉम और ऑटोमेशन सेक्टर में 34% बढ़ी नौकरियां

रायपुर/सूत्र : कोविड के बाद से कंपनियां लगातार टेक्नोलॉजी और ऑटोमेशन का इस्तेमाल बढ़ा रही हैं. इससे इस सेक्टर में नौकरियां बढ़ी हैं। इसके अलावा 5जी तकनीक के विस्तार के कारण टेलीकॉम सेक्टर में भी भर्तियां बढ़ी हैं। बैंकिंग क्षेत्र पहले से ही हायरिंग मोड में है।

हायरिंग कंसल्टेंट मॉन्स्टर इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अक्टूबर में ऑफिस इक्विपमेंट और ऑटोमेशन के क्षेत्र में 34% की सबसे ज्यादा ग्रोथ दर्ज की गई। जबकि बैंकिंग, वित्तीय सेवाओं और बीमा (बीएफएसआई) में 12% और दूरसंचार में 34% की दर से 9% की वृद्धि हुई। सितंबर में भी, इन क्षेत्रों में नौकरियों में क्रमशः 20% और 13% की वृद्धि हुई थी।

मंगलवार की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले महीने केवल कोयंबटूर और अहमदाबाद में टियर- II शहरों में भर्ती का सकारात्मक रुझान देखा गया। बड़े शहरों में मुंबई अकेला ऐसा शहर रहा जहां कर्मचारियों की भर्ती बढ़ी। कोलकाता, चंडीगढ़, जयपुर और पुणे जैसे शहरों में भर्ती की गति में कमी आई है।

27 में से 10 सेक्टरों में हायरिंग डिमांड बढ़ी – पिछले महीने अक्टूबर 2021 की तुलना में मॉन्स्टर एम्प्लॉयमेंट इंडेक्स में शामिल 27 उद्योगों में से 10 में ऑनलाइन हायरिंग डिमांड बढ़ी। हालांकि, पिछले साल की तुलना में कुल मांग में 6% की गिरावट आई है। मॉन्स्टर इंडिया इंडेक्स अक्टूबर 2021 में 280 से 18 अंक गिरकर अक्टूबर 2022 में 262 हो गया।

ऑटोमेशन में 72% डिमांड इनकी – डेवएप्स, फुल स्टैक, रिएक्ट नेटिव, क्लाउड, ओपन स्टैक, एज कंप्यूटिंग, रोबोटिक प्रोसेस ऑटोमेशन, जुनिपर, बिग डेटा और पायथन।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »