अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति द्वारा ऋण हेतु 40 आवेदक पात्र
उत्तर बस्तर कांकेर : अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति द्वारा जिला कार्यालय के सभाकक्ष में समिति के सदस्यों के समक्ष राष्ट्रीय निगम की सहयोग से संचालित विभिन्न योजनाओं में प्राप्त आवेदन पत्र 47 आवेदकों में से 07 आवेदक अनुपस्थित रहे। उपस्थित 40 आवेदकों का साक्षात्कार उपरांत अनूसूचित जाति वर्ग ईकाई लागत 01 लाख, 02 लाख और 03 लाख में 03 आवेदक, अनूसूचित जनजाति वर्ग ईकाई लागत 01 लाख, 02 लाख और 03 लाख व गुड्स कैरियर में 09 आवेदक तथा पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक वर्ग में 01-01 आवेदकों का चयन किया गया। आयोजित बैठक में सांसद प्रतिनिधि महेश जैन, विधायक एवं संसदीय सचिव प्रतिनिधि सुनील गोस्वामी, अंतागढ़ विधायक प्रतिनिधि अखिलेश चंदेल, विश्राम सिंह गावड़े, डिप्टी कलेक्टर डॉ. कल्पना धु्रव, उपायुक्त आदिवासी विकास विभाग एम.एस. धु्रव, जिला व्यापार एवं उद्योग के महाप्रबंधक आर.सी.एस. ठाकुर, उप संचालक कृषि एन.के. नागेश, जिला रोजगार अधिकारी बी.आर. ठाकुर, जिला परिवहन अधिकारी ऋषभ नायडू, कार्यपालन अधिकारी अंत्यावसायी सुरेश कुमार वर्मा उपस्थित थे।