जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 43127 आवास स्वीकृत

गरियाबंद : जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) का सुचारू रूप से क्रियान्वयन किया जा रहा है। इस योजनांतर्गत वर्ष 2016-17 से 2019-20 तक के आवासों में प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ किश्त की राशि जारी की जा रही है। राज्य नोडल खातें से 11336 हितग्राही के खातें में 21.595 करोड़ रूपये की राशि विगत 03 माह के भीतर हस्तांरित कर दी गई है। राशि मिलने के बाद लंबित पडे़ आवासों में कार्य तेज गति से शुरू हो गया है और हितग्राही अपने आशियानों को पूर्ण होता देख रहें है।

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रोक्तिमा यादव ने बताया कि जिले के स्थायी प्रतीक्षा सूची में 72512 हितग्राही शामिल है। जिसमें से अब तक 43127 आवासों को स्वीकृत कर 32769 आवासों को पूर्ण कराया गया है। जिसमें जनपद पंचायत छुरा अंतर्गत 7329, देवभोग 7034, फिंगेश्वर 6727, गरियाबंद 4881 एवं मैनपुर 6798 आवास शामिल है। नवनिर्मित पक्के आवासों में हितग्राही खुशहाली के साथ निवासरत है।

उल्लेखनीय है कि शासन की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) वर्ष 2016-17 में शुरू की गई थी, जिसका उद्देश्य सामाजिक एवं आर्थिक जनगणना- 2011 के तहत आने वाले पात्र परिवारों को पक्का मकान मुहैया कराना है। योजनांतर्गत हितग्राहियों को कुल राशि 1 लाख 30 हजार रूपये 04 किश्तों में प्रदाय की जा रही है। प्रथम किश्त की राशि- 25 हजार रूपये (स्वीकृति के पश्चात्), द्वितीय किश्त की राशि- 45 हजार रूपये (प्लिंथ स्तर), तृतीय किश्त की राशि- 45 हजार रूपये (छत स्तर), चतुर्थ किश्त की राशि- 15 हजार रूपये (पूर्ण होने पर) प्रदाय किया जाता है, साथ ही योजनांतर्गत 95 मानव दिवस का मनरेगा मजदूरी भुगतान भी किया जाता है।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »