जन्म-मृत्यु पंजीयन अब ऑनलाईन, सभी पीएचसी के कर्मचारियों को मिला प्रशिक्षण

सुखसागर/बलौदाबाजार : स्वास्थ्य विभाग के अस्पतालों में घटित जन्म-मृत्यु का पंजीयन अब केवल ऑनलाईन तरीके से किया जायेगा।  इस संबंध में अस्पतालों में इस काम के लिए नियुक्त कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया। जिला योजना एवं सांख्यिकी विभाग कार्यालय में तकनीकी विशेषज्ञों द्वारा तीन दिन का प्रशिक्षण दिया गया।  इस प्रशिक्षण में सभी 31 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में कार्यरत कर्मचारी शामिल हुये। जिला योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी श्री सुमीत मेरावी ने बताया कि ऑनलाईन सुविधा के प्रथम चरण में यह काम केवल जिला अस्पताल एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तक सीमित थी। इसके अलावा नगरीय निकायों में भी ऑनलाईन तरीके से पंजीयन किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि इस सुविधा का विस्तार अब ग्राम पंचायतों में भी किया जा रहा है। दिसम्बर महीने से सचिवों एवं ऑपरेटरों के गहन प्रशिक्षण की कार्य-योजना बनाई गई है। उन्होंने बताया कि 1 जनवरी 2021 से पंजीयन संबंधी सभी संस्थाओं में केवल ऑनलाईन मोड से पंजीयन की तैयारी की जा रही है।  श्री मेरावी ने बताया कि ऑनलाईन पंजीयन से प्रमाण पत्र के डुप्लिकेसी की संभावना नहीं रहेगी। साथ ही ओव्हरराईटिंग से निजात मिलेगा। इसकी सबसे महत्वपूर्ण खासियत यह होगी की इसमें क्यूआर कोड अंकित होगा जिससे जरूरत पड़ने पर तत्काल स्केन कर सत्यापन किया जा सकेगा। जिला योजना अधिकारी ने सभी संस्था प्रमुखों से अनुरोध किया है कि ऑनलाईन प्रिन्टेड प्रमाण पत्र के हस्तलिखित सत्यापन की अलग से जरूरत नहीं है तथा जो भी प्राथी होंगे, उनसे संस्था की मुहर और हस्ताक्षर की मांग नहीं किया जाए।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »