अंत्यावसायी विकास समिति द्वारा स्वरोजगार के लिए 94 लाख रूपये का ऋण स्वीकृत
बलौदाबाजार : जिला अंत्यावसायी विकास समिति बलौदाबाजार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत स्वरोजगार स्थापना के लिये 93 लाख 50 हजार रूपये का ऋण स्वीकृत किया गया है। अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक एवं सफाई कामगार वर्ग के 44 लोगों को विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत चयनित किया गया है। कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन की अध्यक्षता में जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित चयन समिति की बैठक में काउंसिलिंग के जरिये हितग्राहियों का चयन किया गया हैं। चयनित हितग्राहियों का ऋण दस्तावेज पूर्ण करने के लिए एक महीने की मोहलत दी गई है। अन्यथा प्रतीक्षा सूची में शामिल आवेदकों को अवसर दिया जायेगा।
अनुसूचित जाति स्माल बिजनेस योजना के अंतर्गत पांच हितग्राहियों का चयन किया गया है। इनमें सतीश कुमार सागर ग्राम कुम्हारी कसडोल, संदीप कुमार ग्राम कुम्हारी कसडोल, बिमलाबाई परसाडीह तहसील बिलाईगढ़, अक्षय कुमार भटगांव तहसील बिलाईगढ़ और कुमारी मधु मनहर ग्राम घनोरा भटगांव शामिल हैं। योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को 3 लाख रूपये तक का ऋण मिलेगा। उन्हें बैंकों की तुलना में बहुत कम ब्याज दर पर ऋण मिलेगा। अनुसूचित जाति स्माल बिजनेस की दूसरी योजना जिसमें 2 लाख रूपये तक ऋण दिया जाता है। इसके अंतर्गत भी 5 हितग्राहियों का चयन किया गया है। इसमें घनश्याम कुमार ग्राम पोस्ट सरसीवां, रामसिंह भारती बरभांठा, भटगांव, दादूलाल खटकर ग्राम मुड़पार सरसीवां, इच्छाराम टण्डन सतनाम चौक बलौदाबाजार और श्रीमती लखेश्वरी रात्रे ग्राम झुमका सरसीवां शामिल हैं। इसी प्रकार अनुसूचित जाति स्माल बिजनेस की एक लाख रूपये तक की ऋण योजना के अंतर्गत भी पांच हितग्राहियों का चयन किया गया है। इनमें श्रीमती पुष्पा बाई ग्राम गाताडीह सरसीवां, रामबाई भटगांव बिलाईगढ़, नोबलसिंह गिरौदपुरी कसडोल, श्रीमती पुष्पा खटकर बम्हनपुरी बिलाईगढद्व और चन्द्रमणि महिलांगे टिहलीपाली बिलाईगढ़ शामिल है।
अनुसूचित जाति वर्ग की ट्रेक्टर ट्राली योजना के अंतर्गत साढ़े 10 रूपये का ऋण दिया जाता है। इस योजना के अंतर्गत जिले में केवल एक हितग्राही सुरेन्द्र महिलांगे ग्राम टिहलीपाली बिलाईगढ़ का चयन किया गया है। अनुसूचित जाति गुड्स कैरियर योजना के अंतर्गत 7 लाख रूपये ईकाई लागत के लिये एक हितग्राही सुमनलाल तांदुलाने ग्राम पोस्ट सेन्दुरस बिलाईगढ़ का चयन किया गया है। अनुसूचित जाति पैसेन्जर व्हीकल योजना जिसकी 6 लाख रूपये ईकाई लागत है, में सुनील कुमार सोनकेंवरे ग्राम कोदवा पलारी का चयन हुआ है। अनुसूचित जाति महिला स्व सहायता समूह के अंतर्गत पांच लाख रूपये ईकाई लागत के दो समूहों का चयन किया गया है। इसमें गंगा स्व सहायता समूह ग्राम परसवानी सिमगा को मसाला निर्माण और त्रिवेणी स्व सहायता समूह ग्राम परसवानी सिमगा को वाशिंग पाउडर निर्माण के लिए चयनित किया गया है। अनुसूचित जनजाति स्माल बिजनेस योजना के अंतर्गत 3 लाख ईकाई लागत के अंतर्गत एक हितग्राही श्रीमती सतबाई सिदार ग्राम हरदी पोस्ट घरजरा बिलाईगढ़ का चयनि किया गया है। अनुसूचित जनजाति स्माल बिजनेस की 2 लाख रूपये की प्रति ईकाई के लिए पुष्पांजलि संवरा ग्राम मण्डलपुर गाताडीह बिलाईगढ़ का चयन किया गया है।
सफाई कामगार वर्ग स्कीम अपटू योजना के अंतर्गत ईकाई लागत एक लाख रूपये के लिए 10 हितग्राहियों का चयन किया गया है। इनमें दीपक डोंगरे आजाद चौक बलौदाबाजार, बिजेन्द्र डोंगरे लोक मान्य तिलक वार्ड बलौदाबाजार, रघुवेन्द्र डोंगरे लोकमान्य तिलक वार्ड बलौदाबाजार, अरविन्द डोंगरे आजाद चौक बलौदाबाजार, प्रताप सागर आजाद चौक बलौदाबाजार, देवेन्द्र कुमार लोकमान्य तिलक वार्ड बलौदाबाजार, अमर डोंगरे आजाद चौक बलौदाबाजार, मनोहर डोंगरे बलौदाबाजार, नरेन्द्र डोंगरे आजाद चौंक बलौदाबाजार और उत्त्म डोंगरे लोक मान्य तिलक वार्ड बलौदाबाजार शामिल हैं। सफाई कामगार वर्ग के अंतर्गत महिला अधिकारिता योजना में पांच हितग्राहियों का चयन किया गया है। प्रति ईकाई लागत 1 लाख रूपये है। चयनित हितग्राहियों में श्रीमती रूपवती डोंगरे लोक मान्य तिलक वार्ड बलौदाबाजार को चूड़ी व्यवसाय, श्रीमती हेमलता नायक शिवाजी वार्ड बलौदाबाजार को चूड़ी दुकान, श्रीमती माया सागर शिवाजी वार्ड बलौदाबाजार को पान ठेला, कुमारी किरण डोंगरे शिवाजी वार्ड बलौदाबाजार को व्यूटी पार्लर, रेखा बाई आजाद चौक बलौदाबाजार को किराना दुकान शामिल हैं।
पिछड़ा वर्ग टर्म लोन योजना के अंतर्गत एक हितग्राही लक्ष्मीनारायण कर्ष ग्राम पोस्ट गाताडीह को एक लाख रूपये फोटोकापी दुकान के लिए चयनित किया गया है। पिछड़ा वर्ग टर्म लोन 3 लाख रूपये की योजना में ताराचंद साहू मुड़पार लवन का चयन किया गया है। पिछड़ा वर्ग की महिला स्व सहायता समूह के अंतर्गत गायत्रीदेवी स्व सहायता समूह ग्राम मुड़पार सरसीवां को मशरूम उत्पादन के लिए तीन लाख रूपये स्वीकृत किया गया है। अल्पसंख्यक वर्ग की टर्म लोन योजना के अंतर्गत एक हितग्राही श्री अमिर खान सरसीवां बिलाईगढ़ को फैन्सी स्टोर के लिए 3 लाख रूपये स्वीकृत किया गया है।