धमतरी : धान का अवैध व्यापार करने वाले के विरूद्ध की गई कार्रवाई : संयुक्त जांच दल द्वारा किया गया 93 कट्टा धान जप्त

धमतरी : प्रदेश सहित जिले में आगामी 31 जनवरी 2021 तक समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की जा रही है। कलेक्टर श्री जय प्रकाश मौर्य के निर्देश पर जिले में अन्य राज्यों से धान की आवक एवं धान व्यापार/ भण्डारण/परिवहन इत्यादि की जांच लगातार की जा रही है। खाद्य अधिकारी ने बताया कि इसी कड़ी में दो दिसम्बर को राजस्व, खाद्य विभाग एवं कृषि उपज मंडी के संयुक्त जांच दल द्वारा क्षेत्र भ्रमण किया गया।

धान परिवहन की जांच के दौरान दल द्वारा कोंडागांव जिले के बांसकोट निवासी श्री चंद्रकांत साहू से 93 कट्टा धान, जिसका वजन 37.20 क्विंटल है, की जप्ती की गई। धान का अवैध व्यापार करते पाए जाने पर संबंधित के विरूद्ध छत्तीसगढ़ कृषि उपज मंडी अधिनियम 1972 की धारा के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की गई।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »