मुनाफाखोरों के विरुद्ध प्रशासनिक कार्रवाई : किराना स्टोर के खिलाफ 5 हजार रुपए का जुर्माना
जांजगीर-चांपा : जिला प्रशासन के निर्देश पर जिले में दैनिक उपयोग की सामग्रियों को अधिक कीमत पर बेचने वाले मुनाफाखोर ब्यावसाइयों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इस क्रम में आज अधिक कीमत पर किराना सामानों की बिक्री करने पर बलौदा नगर पंचायत क्षेत्र में स्थित साहिल किराना स्टोर के संचालक पर 5 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया।
कलेक्टर श्री यशवंत कुमार के निर्देशानुसार बलौदा नगरीय क्षेत्रान्तर्गत तहसीलदार अतुल वैष्णव, नायब तहसीलदार किशन मिश्रा, नगर पंचायत. बलौदा सीएमओ राजेश तिवारी,विधिक मापविज्ञान निरीक्षक कृष्ण साहू, खाद्य निरीक्षक ज्योति मिश्रा, संयुक्त दल द्वारा आज साहिल किराना स्टोर पर वस्तुओं की अनियमित बिक्री पर 5 हजार का जुर्माना कर कार्यवाही की गई। प्रकाश मेडिकल स्टोर में अधिक कीमत पर मास्क बेचने के कारण अग्रिम कार्यवाही हेतु प्रकरण बनाया जा रहा है।
उक्त सभी कार्यवाइयाँ विधिक मापविज्ञान निरीक्षक के द्वारा आवश्यक वस्तु अधिनियम के अंतर्गत की गई।