पत्रकारिता विश्वविद्यालय में मीडिया कोर्स में प्रवेश शुरू, अंतिम तिथि 5 जुलाई

रायपुर: कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए स्नातक, स्नातकोत्तर एवं पीजी डिप्लोमा मीडिया पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इच्छुक विद्यार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट  https://www.ktujm.ac.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

प्रत्येक पाठ्यक्रम में 40 सीटें निर्धारित की गई हैं। पात्र विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति की सुविधा शासन के नियमानुसार उपलब्ध होगी। प्रवेश मेरिट लिस्ट 30 जून को जारी की जाएगी तथा प्रवेश की अंतिम तिथि 5 जुलाई 2025 तय की गई है। रिक्त सीटों के लिए दूसरी सूची 12 जुलाई को जारी होगी।

बैठक में हुई अहम घोषणाएं:

रायपुर संभागायुक्त एवं कुलपति महादेव कावरे की अध्यक्षता में विभागाध्यक्षों की मासिक समीक्षा बैठक हुई, जिसमें आगामी सत्र की तैयारियों की समीक्षा की गई। कुलपति ने बताया कि विश्वविद्यालय न्यूनतम शुल्क में गुणवत्तापूर्ण मीडिया शिक्षा उपलब्ध करवा रहा है। उन्होंने हेल्प डेस्क स्थापित करने, सोशल मीडिया प्रचार बढ़ाने और प्रवेश, फीस निर्धारण, कक्षा और छात्रावास व्यवस्था को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए।

बैठक में पंकज नयन पाण्डेय, शैलेन्द्र खण्डेलवाल, डॉ. नृपेन्द्र कुमार शर्मा, और डॉ. राजेन्द्र मोहंती सहित अन्य विभागाध्यक्षों ने प्रवेश तैयारियों की जानकारी दी। इस अवसर पर कुलसचिव सुनील कुमार शर्मा, उप कुलसचिव सौरभ शर्मा, सहायक कुलसचिव डॉ. देवसिंह पाटिल, और वित्त अधिकारी विनय राज ढीढ़ी भी उपस्थित रहे।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »