India vs Pakistan: सिंदूर के बाद ऑपरेशन सूर्या, क्रिकेट के मैदान में भी भारत का जलवा
रायपुर : ऑपरेशन सिंदूर के बाद जब भारत और पाकिस्तान की टीमें पहली बार आमने-सामने आईं, तो दुबई का मैदान जंग का अखाड़ा लगने लगा। लेकिन नतीजा वही रहा – बाज़ी भारत के हाथ लगी। टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की और सुपर-4 में जगह बनाने की ओर मज़बूती से कदम बढ़ा दिए।
पाकिस्तान की बल्लेबाज़ी बिखरी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही। हार्दिक पांड्या ने पहली ही गेंद पर सफलता दिलाई और सैम अयूब को पवेलियन भेजा। इसके बाद जसप्रीत बुमराह ने मोहम्मद हारिस को आउट कर पाकिस्तान को गहरे संकट में डाल दिया। छह रन के भीतर दो विकेट गिरने के बाद साहिबजादा फरहान ने पारी संभालने की कोशिश की। उन्होंने 44 गेंदों पर 44 रन बनाए, लेकिन टीम को बड़े स्कोर तक नहीं पहुंचा सके।
कप्तान सलमान आगा मात्र 3 रन बनाकर आउट हुए, वहीं कुलदीप यादव ने अपनी फिरकी का जादू बिखेरते हुए लगातार दो गेंदों पर विकेट लेकर पाकिस्तान की कमर तोड़ दी। शाहीन अफरीदी ने आख़िरी में 16 गेंदों पर नाबाद 33 रन ठोककर टीम का स्कोर 127 रन तक पहुँचाया। भारत की ओर से कुलदीप ने 3, बुमराह और अक्षर ने 2-2, जबकि हार्दिक और वरुण चक्रवर्ती ने 1-1 विकेट हासिल किया।
अभिषेक शर्मा का तूफानी अंदाज़
128 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को युवा बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा ने धमाकेदार शुरुआत दी। उन्होंने शाहीन अफरीदी के पहले ही ओवर में चौका और छक्का लगाकर इरादे साफ कर दिए। शर्मा ने महज़ 13 गेंदों पर 31 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। शुभमन गिल 10 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन रनरेट पर कोई असर नहीं पड़ा।
सूर्या-तिलक की साझेदारी से आसान जीत
अभिषेक के आउट होने के बाद सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने पारी को संभाला। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 56 रन जोड़े। तिलक 31 रन बनाकर बोल्ड हुए, लेकिन सूर्या ने धैर्य के साथ टीम को लक्ष्य तक पहुँचाया। भारत ने 15.5 ओवर में ही 3 विकेट खोकर 128 रन बना लिए और मैच 7 विकेट से जीत लिया।
लगातार दूसरी जीत से सुपर-4 में एंट्री की ओर
इस जीत के साथ भारत ने टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। टीम इंडिया अब सुपर-4 में जगह बनाने की दावेदार बन चुकी है। गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी – दोनों में ही भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा साफ नज़र आया।



