पेंशन के हकदार नहीं होंगे अग्निवीर, जानिए 4 साल तक हर महीने की सैलरी

नई दिल्ली : अग्निपथ योजना के तहत भारतीय युवाओं को सेना में ‘अग्निवीर’ के रूप में सेवा करने का अवसर दिया जाएगा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि आज सुरक्षा संबंधी कैबिनेट कमेटी ने भारतीय सेना को दुनिया की सबसे बेहतरीन सेना बनाने की दिशा में यह ऐतिहासिक फैसला लिया है।

सेना में अग्निशामक के रूप में सेवा करने वालों को सरकार द्वारा कई सुविधाएं दी जाएंगी, लेकिन यह स्पष्ट रूप से कहा गया है कि सेना में शामिल होने के बाद सेवानिवृत्त होने वाले सैनिकों की तरह अग्निवीरों को पेंशन का अधिकार नहीं होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि अग्निवीर सेना में सिर्फ 4 साल ही सेवा देंगे। इसके बाद भविष्य में उनके लिए कई दरवाजे खुलेंगे।

प्रथम वर्ष: अग्निवीर के रूप में सेना में शामिल होने वाले को 4 साल का वेतन मिलेगा। यह पैकेज का हिस्सा होगा और कस्टमाइज्ड पैकेज पहले साल के लिए मासिक आधार पर उपलब्ध होगा। इसके मुताबिक पहले साल में हर महीने 30 हजार रुपये सैलरी मिलेगी, जिसमें से 21,000 रुपये कैश इन हैंड होंगे. शेष 9 हजार रुपये अग्निवीर की ओर से अग्निवीर कॉर्पस फंड में जाएंगे। यह वेतन का 30 प्रतिशत है। और केवल यही (9,000 रुपये) भारत सरकार द्वारा इस कोष में डाला जाएगा।

द्वितीय वर्ष: दूसरे वर्ष में मासिक वेतन बढ़कर 33,000 रुपये हो जाएगा। इसमें से 9,900 रुपये फंड में जाएंगे और सरकार भी उतनी ही राशि का योगदान देगी। अब हाथ में नकदी बढ़कर 23,100 रुपये हो जाएगी। तीसरा वर्ष: तीसरे वर्ष में भी वेतन में वृद्धि होगी। अब मासिक पैकेज 36,500 रुपये होगा, जबकि हाथ में कैश 25,580 रुपये होगा। अब हर महीने ‘अग्निवीर कॉर्पस फंड’ में 10,950 रुपये जमा करने होंगे। सरकार भी हर महीने इतनी ही राशि डालेगी।

चौथा वर्ष: चौथे वर्ष में वेतन बढ़कर 40,000 रुपये हो जाएगा। हाथ में नकद 28,000 रुपये होगा, जबकि 12,000 रुपये अग्निवीर को फंड में जाएंगे और सरकार भी उतनी ही राशि का योगदान देगी। चार साल पूरे होने पर एक अग्निवीर 5.02 लाख रुपये “अग्निवीर कॉर्पस फंड” में जमा करेगा और उतनी ही राशि सरकार द्वारा लगाई जाएगी। इसे जोड़ दिया जाए तो उन्हें रिटायरमेंट के तौर पर 11.71 लाख रुपये मिलेंगे। इसमें वह ब्याज भी शामिल होगा जो उस दौरान लागू होता।

सेवानिवृत्ति पैकेज का भुगतान एकमुश्त होगा। रक्षा मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक इस पैकेज पर कोई टैक्स नहीं लगेगा. अग्निवीर 4 साल तक सेवा करेगा और बाहर निकलने पर ग्रेच्युटी और पेंशन के हकदार नहीं होंगे।

सेना में अग्निवीर के रूप में सेवा करने वालों को भी 48 लाख गैर-अंशदायी जीवन बीमा कवर दिया जाएगा। इसके अलावा सैन्य सेवा के दौरान मृत्यु होने पर 44 लाख रुपये की अतिरिक्त अनुग्रह राशि भी मिलेगी। अग्निशामकों के लिए विकलांगता मुआवजा भी रखा गया है, लेकिन यह विकलांगता के स्तर पर निर्भर करेगा। इसके तहत 75, 50 और 25 प्रतिशत विकलांगता के आधार पर क्रमश: 44, 25 और 15 लाख रुपये की एकमुश्त राशि देने का प्रावधान किया गया है।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »