गरियाबंद परिवहन सुविधा केंद्र के आवंटन में भारी गड़बड़ी, का आरोप

गरियाबंद : काफी शिकायतों के बाद भी जिला परिवहन कार्यालय अपने कारनामे से बाज नहीं आ रहे हैं, आए दिन कोई न कोई कारनामे सामने आते रहते हैं। वर्तमान में फिंगेश्वर निवासी शीतल कुमार साहू ने जिला परिवहन अधिकारी के ऊपर परिवहन सुविधा केंद्र आबंटन में भारी गड़बड़ी का आरोप लगाया हैं, साथ ही परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर को शिकायत पत्र लिख भेजा हैं।

ज्ञात हो कि शासन द्वारा आम लोगो की सुविधा को देखते हुए परिवहन सुविधा केंद्र स्थापित करने का निर्णय लिया गया जिसके तहत हर जिले के हर ब्लाक मुख्यालय व आवश्यकता के आधार पर परिवहन सुविधा केंद्र खोला जाना था। जानकारी के लिए बता दे की अभी तक ड्राइविंग लाइसेंस व अन्य आरटीओ से संबंधित कार्य के लिए जिला मुख्यालय की दौड़ लगानी पड़ती थी और इस कार्य में अनेकों दलाल सक्रिय थे जो अपने आप को आरटीओ एजेंट बताकर लाभार्थी से मोटी रकम वसूल आरटीओ से संबंधित कार्य करवाया जाता था।

शीतल कुमार साहू

शीतल कुमार साहू ने जिला परिवहन अधिकारी के ऊपर परिवहन सुविधा केंद्र आबंटन में भारी गड़बड़ी का आरोप लगाया हैं, साहू ने कहां हैं कि परिवहन सुविधा केंद्र के लिए विभाग द्वारा जारी विज्ञापन का आता पता नही न ही किसी प्रकार के संचार माध्यम से इसकी जानकारी दी गई जिससे बहुत से बेरोजगार लोगो को इसकी भनक भी नही लगी। विज्ञापन को गरियाबंद आरटीओ कार्यालय के सूचना पटल दीवार पर चिपकाया गया था जिसे कुछ देर बाद किसी के द्वारा फाड़ दिया गया।

आवेदन करने के सुरुवात तारीख से अंतिम तारीख का समय भी बहुत कम दिया गया था, नियम के अनुसार पुलिस द्वारा जारी चरित्र प्रमाण पत्र आवेदन में संलग्न करना था जो इतने कम समय में चरित्र प्रमाण पत्र नही बनवाया जा सकता था। पर कुछ रसूखदार अच्छी पकड़ वाले लोगों ने दो तीन दिन में बनावा लिया बाकी सामान्य आवेदक का चरित्र प्रमाण पत्र नही बन पाया।

परिवहन विभाग द्वारा जारी परिवहन सुविधा केंद्र के आवेदन पत्र में भी त्रुटि थी। आवेदन में मांगी गई कई जानकारी स्पष्ट नहीं थे। फिंगेश्वर से आवेदन करने वाले शीतल कुमार साहू ने बताया कि आवेदन के तीसरे नंबर के कालम में पूछा गया था की परिवहन सुविधा केंद्र का नाम इसमें  स्पष्ट नहीं था, की केंद्र नाम जैसे फलाना सुविधा केंद्र लिखना है या उस स्थान का नाम जहा परिवहन सुविधा केंद्र खोला जाना है फार्म जमा करने से पहले इस कालम में क्या भरना हैं।

शीतल कुमार साहू ने कहां मेरे द्वारा परिवहन विभाग में उस समय मौजूद कर्मचारियों को पूछा गया तो उनका जवाब था उसको खाली छोड़ दो क्योंकि अभी तो आपको परिवहन सुविधा केंद्र  मिला नही है तो नाम कैसे डाल सकते हैं ऐसा जवाब मौजूद कर्मचारियों द्वारा दिया गया। बाद में जब परिवहन सुविधा केंद्र की प्रक्रिया पूरी हुई तो आवेदक को ये कह दिया गया की आपके आवेदन में स्थान का नाम नहीं लिखा है और फिंगेश्वर से कोई भी आवेदन नही किया गया है ऐसा परिवहन विभाग द्वारा जानकारी दे दी गई, जबकि उक्त आवेदक ने फिंगेश्वर से इकलौता आवेदन किया था।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिले में आबंटित परिवहन सुविधा केंद्र को परिवहन विभाग के अधिकारी द्वारा अपने कृपा प्राप्त लोगो को दिया जाना बताया जा रहा है। जो पहले से ही आरटीओ एजेंट का कार्य करते थे लोगो के द्वारा ये आरोप लगाया जा रहा है।

गौरतलब हैं कि शासन द्वारा निर्णय तो अच्छा लिया गया पर परिवहन सुविधा केंद्र मार्गदर्शिका के नियम अनुसार सारी प्रक्रिया से संबंधित पावर परिवहन अधिकारी को दे दिया गया है जो त्रुटि पूर्ण है इसके लिए एक कमेटी गठित किया जाना था जिससे चयन प्रक्रिया निष्पक्ष रूप से संपादित होता। आरोप को लेकर जिला परिवहन अधिकारी एमपी पटेल को फोन किया गया लेकिन कॉल रिसीव नहीं किये।

परिवहन सुविधा केंद्र मार्गदर्शिका नियम अनुसार खोला जाना था जिसमे तकनीकी रूम प्रतीक्षा रूम टॉयलेट बाथरूम जैसे कई सारे नियम है, पर बिना किसी भौतिक सत्यापन के अधिकारी द्वारा अपने कृपापात्र संचालकों को आईडी प्रदान कर दी गई। अब देखना यह है की इन संचालकों द्वारा 12×12 के इस सुविधा केंद्र में काम कैसे किया जाता हैं।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »