महादेवघाट एनीकट के सौन्दर्यीकरण के लिए राशि स्वीकृत
रायपुर : राज्य शासन ने दुर्ग जिले के महादेवघाट एनीकट के परिक्षेत्र को विकसित तथा सुरक्षित किए जाने का कार्य एवं संस्पेंशन ब्रिज का निर्माण कार्य के लिए 20 करोड़ तीन लाख 41 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। परिक्षेत्र विकास के तहत किड्स प्ले ग्राउण्ड, फाउन्टेन एवं प्रकाश व्यवस्था युक्त गार्डन, पार्किंग, फूड जोन, स्ट्रीट लाईट एवं दोनों तरफ लेण्ड स्केपिंग युक्त एप्रोच रोड, नदी किनारे फेंसिंग, नदी के दोनों तटों को जोड़ने हेतु सस्पेंशन ब्रिज का निर्माण एवं एनीकट के सौन्दर्यीकरण के लिए अन्य कार्य किए जाएंगे।