अमूल और मदर डेयरी ने प्रति लीटर दूध के दाम बढ़ाए, नई कीमतें लागू

नई दिल्ली : अमूल और मदर डेयरी ने दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। नई दरें आज से लागू होंगी। इससे पहले मार्च में कीमतों में बढ़ोतरी की गई थी। 500 मिली अमूल गोल्ड की कीमत 31 रुपये और अमूल शक्ति की 28 रुपये होगी। मदर डेयरी भी बुधवार से फुल क्रीम दूध की कीमत 59 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 61 रुपये प्रति लीटर करेगी।

एक मार्च को अमूल और मदर डेयरी दोनों ने दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की थी। वर्तमान में अमूल गोल्ड की कीमत 30 रुपये प्रति 500 ​​एमएल, अमूल ताजा 24 रुपये प्रति 500 ​​एमएल और अमूल शक्ति 27 रुपये प्रति 500 ​​एमएल है। जबकि मदर डेयरी के फुल क्रीम दूध की कीमत फिलहाल 59 रुपये प्रति लीटर है। टोंड दूध की कीमत 49 रुपये, डबल टोंड दूध की कीमत 43 रुपये और गाय के दूध की कीमत 51 रुपये है।

अमूल ने कीमतों में वृद्धि के लिए परिचालन लागत और दूध उत्पादन लागत में वृद्धि को जिम्मेदार ठहराया है। पशुओं के चारे की कीमत में पिछले साल की तुलना में करीब 20 फीसदी का इजाफा हुआ है। अमूल फेडरेशन से संबद्ध दुग्ध संघों ने भी इनपुट लागत और पशु आहार में वृद्धि को देखते हुए किसानों के दूध खरीद मूल्य में पिछले वर्ष की तुलना में 8-9% की वृद्धि की है।

अपनी नीति के तहत, अमूल दूध उत्पादकों को ग्राहकों से प्राप्त होने वाले प्रत्येक 1 रुपये में से 80 पैसे का भुगतान करता है। मूल्य सुधार से दुग्ध उत्पादकों को मदद मिलेगी और उन्हें अधिक दूध उत्पादन के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। इस बढ़ोतरी के साथ ही दूध की कीमतों में मार्च से अब तक 4 रुपये प्रति लीटर का इजाफा हुआ है।

मदर डेयरी दिल्ली-एनसीआर बाजार में अग्रणी दूध आपूर्तिकर्ता में से एक है और पॉली पैक और वेंडिंग मशीनों के माध्यम से प्रति दिन 30 लाख लीटर से अधिक दूध बेचती है। वहीं, अमूल देश का अग्रणी ब्रांड भी है, जिसके मालिक लाखों किसान हैं। गुजरात के दो गांवों के 247 लीटर दूध से 75 साल पहले शुरू हुआ सफर आज 260 लाख लीटर तक पहुंच गया है।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »