जिले में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) योजना के तहत गांव को स्वच्छ और साफ सुथरा बनाने की कवायद शुरू

गरियाबंद : गरियाबंद जिले में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) योजना के तहत गांव के परिवेश को स्वच्छ और साफ सुथरा बनाने की कवायद शुरू हो गई है। वर्तमान में 25 ग्राम पंचायतों में इसका कार्य जोर-शोर से चल रहा है। यहाॅ घर-घर से कचरा कलेक्शन करने के पश्चात उन सभी कचरों को एकत्रित और अलग-अलग करने के लिये पृथक्करण शेड का निर्माण कार्य किया जा रहा है। कचरा जो सिर्फ गंदगी का प्रतीक हुआ करता था, जो बीमारियों का कारण हुआ करता था, उससे अब स्वच्छाग्रही समूह की महिलाऐं अपना आजीविका सुदृढ़ करेंगी, गांव की गलियों में फेंके जाने वाले कचरा आमदनी और आजीविका का साधन बनेगा। वर्तमान में 15 ग्राम पंचायतों नागाबुड़ा, बिन्द्रानवागढ़, धवलपुरडीह, सढ़ौली, मजरकट्टा, फुलकर्रा, मैनपुर, छिन्दौला, मदनपुर, पारागांव, उरमाल, कुचेंगा, जेंजरा, बोरसी एवं पोड़ में पृथक्करण शेड निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है।

फ़ाइल फोटो

जहाॅ स्वच्छाग्रही समूह की महिलाएं कचरा एकत्रित करने के साथ-साथ कचरा को अलग करने का काम करेंगी। घरों से निकलने वाला कचरा ग्रामीणों द्वारा इधर-उधर फेंक दिया जाता हैं, जिसके चलते गांवों में हर तरफ कचरे का ढेर दिखाई देता है, लेकिन अब ये कचरा स्वच्छाग्रही महिलाओं के लिए आमदनी करने का जरिया बनेगा। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के जिला सलाहकार परवेज हनफी ने बताया कि जिले के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री चन्द्रकांत वर्मा के निर्देश पर सभी 25 ग्राम पंचायतों में शेड निर्माण का कार्य अतिशीघ्र पूर्ण कर कचरा संग्रहण का कार्य प्रारंभ कर दिया जावेगा। इन्हीं 25 ग्राम पंचायतों के तर्ज पर वर्तमान में जिले के 159 ग्राम पंचायतों में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन का कार्य किया जायेगा। साथ ही वर्ष 2024-25 तक जिले के समस्त ग्राम पंचायतों में यह कार्य पूर्ण किया जायेगा।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »