वनांचल उद्योग पैकेज की घोषणा : राज्य खाद्य प्रसंस्करण मिशन की वैधता 31 अक्टूबर 2024 तक विस्तारित

कोरिया : शासन द्वारा राज्य में वनोपज, हर्बल उत्पाद तथा कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों की स्थापना के लिये शासन द्वारा घोषित की गई नीतियों पर आधारित उद्योगों को प्रोत्साहित किये जाने के लिए वनांचल उद्योग पैकेज की घोषणा की गई है। कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों उद्यागों को प्रोत्साहित करने के लिए छत्तीसगढ राज्य खाद्य प्रसंस्करण मिशन की वैधता 31 अक्टूबर 2024 तक विस्तारित की गई है। साथ ही औद्योगिक नीति 2019-24 के तहत उद्योगों की स्थापना के लिये घोषित आर्थिक निवेश प्रोत्साहन का लाभ सभी स्तरों पर पहुंच सके, इस हेतु जिला स्तर पर प्रयास करने हेतु निर्देशित किया गया है।
राज्य शासन द्वारा सभी विकासखण्डों में फूड पार्क की स्थापना की जा रही है जिससे राज्य के वनोपज, लघु वनोपज, कृषि, उद्यानिकी एवं अन्य उत्पादों से जुड़े विभागों के माध्यम से संचालित हो रही योजनाओं को समन्वित रूप से किये जाने पर इसका लाभ सभी स्तरों पर मिलेगा। इस संबंध में विस्तृत जानकारी वेबसाईट https://industries.cg.gov.in पर भी उपलब्ध है।