मत्स्य मित्र और पशु मित्र प्रशिक्षण के लिए आवेदन आमंत्रित

धमतरी : बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान (बड़ौदा आरसेटी) धमतरी द्वारा मछलीपालन एवं पशुपालन विभाग के सहयोग से क्रमशः मत्स्य मित्र और पशु मित्र पाठ्यक्रम में प्रशिक्षण दिया जाएगा। संस्था की निदेशक ने बताया कि दोनों पाठ्यक्रमों में 60 दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा जिसमें संबंधित क्षेत्र का व्यावहारिक एवं तकनीकी ज्ञान से प्रशिक्षुओं को अवगत कराया जाएगा, साथ ही उन्हें उद्यमिता की जानकारी दी जाएगी।

प्रशिक्षण के इच्छुक महिला अथवा पुरूष जिनकी आयु 18 से 45 वर्ष के बीच है, आवेदन कर सकते हैं। प्रत्येक पाठ्यक्रम के लिए 35-35 सीटें आरक्षित हैं। इच्छुक व्यक्ति कार्यालय बड़ौदा आरसेटी, कलेक्टोरेट परिसर कम्पोजिट बिल्डिंग के पीछे में आवश्यक दस्तावेजों के साथ सम्पर्क कर सकते हैं अथवा मोबाइल नंबर 8839542410 या 7389943193 पर कॉल करके विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

निदेशक ने बताया कि मत्स्य मित्र पाठ!यक्रम में मछलीपालन की विधि, तकनीक और मछली पकड़ने की कला, मछली स्वास्थ्य प्रबंधक, विभिन्न प्रजातियों की पहचान करना, खारा पानी कल्चर, प्रसंस्करण एवं स्वच्छता सहित विभागीय योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। इसी तरह पशु मित्र प्रशि़क्षण पाठ्यक्रम के दौरान सूअरपालन, मुर्गीपालन, बत्तखपालन आदि की जानकारी, देखभाल स्वास्थ्यगत जानकारियां, दुग्ध उत्पादन, विभिन्न प्रकारी की बीमारियां एवं उनके निदान आदि की जानकारी विभागीय विशेषज्ञों के द्वारा जाएगी।

प्रशिक्षण के इच्छुक आवेदकों को बीपीएल राशन कार्ड, शैक्षणिक प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड की फोटोकॉपी तथा पांच पासपोर्ट आकार के फोटोग्राफ्स के साथ सम्पर्क करने कहा गया है।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »