महाविद्यालय में अतिथि शिक्षक हेतु आवेदन 31 दिसम्बर तक
जगदलपुर : जन भागीदारी समिति के द्वारा शासकीय काकतीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सत्र 2020-21 के अध्यापन व्यवस्था के अंतर्गत बायोटेक्नोलाॅजी, भूगोल, मानव विज्ञान, भौतिकी, हिन्दी, अंग्रेजी, इतिहास, समाजशास्त्र, संस्कृत, आई.टी, विधि, वाणिज्य विषयों के लिए एक-एक अतिथि शिक्षक तथा अर्थशास्त्र व रसायन विषय हेतु 2-2 अतिथि शिक्षकों के लिए 31 दिसम्बर 2020 तक आवेदन आंमत्रित किया गया है। संबंधित विषय में न्यूनतम योग्यता स्नातकोत्तर उपाधि एवं यू.जी.सी. के मापदंड के अनुसार चयन किया जाएगा। अधिक जानकारी के कार्यालय प्राचार्य शासकीय काकतीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय से प्राप्त किया जा सकता है।