वर्ष 2020-21 में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए ऑनलाईन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति स्वीकृति हेतु आवेदन ऑनलाईन शुरू

रायपुर : कवर्धा सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग ने जिले के सभी शासकीय, अशासकीय महाविद्यालयों के प्राचार्य को पत्र जारी कर कहा है कि वे अपने महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को वर्ष 2020-21 में पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति ऑनलाईन पोर्टल में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछडा वर्ग के पात्रता रखने वाले विद्यार्थियों का पंजीयन, स्वीकृति का कार्य (कक्षा 11वीं एवं कक्षा 12वीं को छोडकर) की स्वीकृति एवं वितरण की कार्यवाही  http://mpsc.mp.nic.in/CGPMS  वेबसाइट पर ऑनलाईन प्रारंभ कर दी गई है। इसके अंतर्गत अंतर्गत विद्यार्थियों के पंजीयन एवं संस्थाओं के प्रस्ताव/स्वीकृति लॉक करने हेतु विभाग द्वारा वर्ष 2020-21 में तिथि निर्धारित की गई है, जिसके तहत विद्यार्थी द्वारा ऑनलाईन आवेदन हेतु (नवीन/नवीनीकरण) के लिए अंतिम तिथि आगामी 30 नवंबर, डॉफ्ट प्रपोजल लॉक करने की अंतिम तारीख आगामी 10 दिसंबर, सेक्शन ऑर्डर लॉक करने की अंतिम तारीख आगामी 20 दिसंबर और संस्थाओं द्वारा केवाईसी जमा करने हेतु आगामी 10 जनवरी तक अंतिम तिथि निर्धारित है। निर्धारित तिथियों के पश्चात् शिक्षा सत्र 2020-21 की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु आवेदन स्वीकृत नहीं किये जावेंगे एवं डॉफ्ट प्रपोजल लॉक अथवा सेक्शन ऑर्डर लॉक करने का अवसर भी प्रदान नहीं किया जायेगा। निर्धारित तिथि तक कार्यवाही पूर्ण नही करने पर यदि संबंधित संस्थाओं के विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित रह जाते है, तो इसके लिए संस्था प्रमुख स्वतः जिम्मेदार होंगे।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »