मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के लिए 01 जनवरी तक आवेदन प्राप्त किये जायेंगे

गरियाबंद : वित्तीय वर्ष 2020-21 में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत विवाह आयोजन प्रत्येक विकासखण्ड में कोविड-19 के सभी निर्देशो का पालन करते हुये 18 जनवरी 2021 को एक से अधिक स्थानों पर आयोजित करने की संभावना है। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती जगरानी एक्का ने सभी परियोजना अधिकारियों एवं पर्यवेक्षकों को मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना का पर्याप्त प्रचार – प्रसार करते हुए क्षेत्र के इच्छुक जोड़ों से 01 जनवरी 2021 तक आवेदन प्राप्त करने कहा है।
प्राप्त समस्त आवेदनों को 05 जनवरी 2021 तक योजना के नियम निर्देशो के अनुरूप पूर्ण परीक्षण करते हुए आवेदन समस्त आवश्यक दस्तावेजों सहित परियोजना कार्यालय में जमा करने के निर्देश दिये गये हैं। विवाह पर दी जाने वाली समस्त सामग्री विवाह मण्डप से ही जोड़ों को प्रदाय किया जायेगा। पंजीकृत जोड़ों की जानकारी 05 जनवरी 2021 तक उपलब्ध कराने कहा गया है।