गरियाबंद अनुविभाग में शासकीय उचित मूल्य दुकान आबंटन हेतु 31 अगस्त तक आवेदन आमंत्रित

गरियाबंद : शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालन के युक्तीयुक्तकरण के तहत गरियाबंद अनुविभाग में नगरीय क्षेत्र छुरा में 2 तथा ग्रामीण क्षेत्र में धवलपुरडीह, नागाबुड़ा, पोंड, पाण्डुका, रानीपरतेवा, लोहझर में एक-एक शासकीय उचित मूल्य की दुकान का आबंटन किया जाना है। उपरोक्त नगर/ ग्राम पंचायतों में 500 से अधिक राशन कार्ड होने के कारण स्वीकृत किये गये है।
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री निर्भय साहू ने बताया कि छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत शासकीय उचित मूल्य की दुकान संचालन हेतु गरियाबंद विकासखण्ड एवं छुरा विकासखण्ड के उचित मूल्य दुकान संचालनकर्ता एजेंसी द्वारा 03 से अधिक संचालित दुकानों के समर्पण पश्चात दूसरे एजेंसी से दुकान संचालित किये जाने हेतु गरियाबंद विकासखण्ड के ग्राम पंचायतों नागाबुडा, बेंदकुरा, सढौली, पारागांव, कोसमबुडा, पण्डरीपानी, तवरबाहरा, बिन्द्रानवागढ़, बेगरपाला, सिकासार, पतोरादादर, मरदाकला, बारूला, पीपरछेड़ी, मौहाभाठा, लोहारी, लिटीपारा, पोटिया, तेंदुबाय, कोसमी, दशपुर, रावनडिग्गी, दर्रीपारा, मैनपुर, कोचवाय, बेहराबुडा, हरदी, मालगाँव, मजरकट्टा, नहरगाँव, कौंदकेरा, बारूका, पाथरमोंहदा, कोकडी, आमदी म, घुटकुनवापारा, कस, कोदोबत्तर, चिखली, तथा छुरा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत कनसिंघी, कोठीगाँव, सेम्हरा, अमलोर, बोडराबांधा, जामली, टोनहीडबरी, कोसमी, चुरकीदादर, नवापारा, सरकड़ा, अतरमरा, सांकरा, गाडाघाट, कुरूद, तौरेंगा, मुरमुरा, फुलझर, पोड़, कुकदा, घटकर्रा, बोडराबांधा, कुडेरादादर, पण्डरीपानी गोड़, दादरगॉव नया, मेड़कीडबरी, पटपरपाली, पंक्तियों, कनेसर, गायडबरी, पीपरछेडी, रवेली, लोहझर, मुडागाँव, नवापारा भैरा में शासकीय उचित मूल्य की दुकान संचालन हेतु महिला स्वसहायता समूह, ग्राम पंचायत, वन सेवा सहकारी समिति एवं उपभोक्ता भण्डार से निर्धारित प्रपत्र में 31 अगस्त 2020 शाम 5 बजे तक कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) गरियाबंद में निर्धारित प्रारूप में प्रस्तुत कर सकते हैं। निर्धारित समयावधि के पश्चात प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जायेगा। आवेदन पत्र का प्रारूप कार्यालय से प्राप्त कर सकते है। निर्धारित आवेदन प्रारूप पूर्ण रूप से भरकर एवं चाही गई दस्तावेज का सत्य प्रतिलिपि जमा करना होगा। शासकीय उचित मूल्य की दुकानों का आबंटन ऐसे स्थानीय नगरीय निकाय, महिला स्व सहायता समूह, वन सुरक्षा समिति, अन्य सहकारी समिति, राज्य सरकार द्वारा विर्निदिष्ट उपक्रम को किया जायेगा, जिनका पंजीयन आवेदन पत्र प्राप्त होने की तारीख के कम से कम 3 माह पूर्व पंजीकृत एवं कार्यरत हो तथा जिसे सामाजिक आर्थिक क्षेत्र में कार्य करने का अनुभव हो। साथ ही समिति का बचत बैंक खाता संचालन, छः माह का लेन-देन का विवरण तथा सहमति संबंधी प्रस्ताव संलग्न हो। राशन दुकान निजी व्यक्ति को आबंटित नहीं की जायेगी।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »