नगर पालिका मुंगेली के विभिन्न वार्डों के लिए नवीन उचित मूल्य की दुकानों के आबंटन हेतु आवेदन 29 सितम्बर तक आमंत्रित
मुंगेली : जिले के छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत नगर पालिका मुंगेली के अम्बेडकर वार्ड क्रमांक 13, हिरालाल वार्ड क्रमांक 18, महाराणा प्रताप वार्ड क्रमांक 20, एण्ड्रज वार्ड क्रमांक 19, दीनदयाल उपाध्याय वार्ड क्रमांक 22, कबीर वार्ड क्रमांक 16, जवाहर वार्ड क्रमांक 11, सुभाष वार्ड क्रमांक 3, सरदार पटेल वार्ड क्रमांक 2, महात्मा गांधी वार्ड क्रमांक 9, विवेकानंद वार्ड क्रमांक 10 के लिए नवीन उचित मूल्य की दुकान आबंटित किया जाना है। जिसके संचालन हेतु इच्छुक एजेंसियों से आवेदन 29 सितम्बर शाम 5 बजे तक जिला खाद्य विभाग कार्यालय में कार्यालयीन समय पर आमंत्रित किया जाएगा। नगरी क्षेत्रों में नवीन शासकीय उचित मूल्य दुकान हेतु अधिकृत एजेंसी पंजीकृत महिला स्वसहायता समूह, जो अद्यतन नवीनीकृत हो, प्राथमिक कृषि साख समितियां, अन्य सहकारी समितियां तथा राज्य शासन द्वारा विनिर्दिष्ट उपक्रम शामिल है। उक्त संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए जिला खाद्य विभाग कार्यालय मुंगेली से संपर्क कर सकते है।