आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के लिए आवेदन आमंत्रित

बेमेतरा : महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत परियोजना बेमेतरा मे 12 आंगनबाड़ी केन्द्रों मे कार्यकर्ता/सहायिका की नियुक्ति हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया है। दिनांक 25 अगस्त से 08 सितम्बर 2020 तक कार्यालय से आवेदन प्राप्त कर सकते हैं एवं भरे हुए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 09 सितम्बर निर्धारित की गई है। इनमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 01 पद एवं सहायिका के 11 पद रिक्त है। परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना बेमेतरा ने बताया कि बेमेतरा तहसील के ग्राम बसनी आं.बा.केन्द्र क्र.1 कार्यकर्ता के 01 पद, इसी तरह सहायिका के खम्हरिया आं.बा.केन्द्र क्र.2, पथर्रा आं.बा.केन्द्र क्र.2, बिरमपुर आं.बा.केन्द्र, मुलमुला आं.बा.केन्द्र क्र.1, अमोरा आं.बा.केन्द्र क्र.1, भनसूली आं.बा.केन्द्र क्र.1, नवागांव (कर.)आं.बा.केन्द्र, चोरभठ्ठी आं.बा.केन्द्र क्र.1, करंजिया आं.बा.केन्द्र , फरी आं.बा.केन्द्र एवं कन्तेली आं.बा.केन्द्र मे आंगनबाड़ी सहायिका के एक-एक पद रिक्त है।
             

फ़ाइल फोटो

परियोजना अधिकारी बेमेतरा ने बताया कि आवेदन पत्र सीधे अथवा डाक के माध्यम से एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय बेमेतरा वार्ड नं. 13 सिंघैरी बेमेतरा मे निर्धारित तिथि के पूर्व कार्यालयीन समय 10:30 से 5:30 तक जमा किये जा सकते है। दोनो पूर्णतः मानसेवी तथा अशासकीय पद है। आंबा कार्यकर्ता एवं सहायिका को शासन द्वारा निर्धारित मानदेय प्रतिमाह दिया जायेगा। दोना पद के लिए आयु सीमा 18 से 44 वर्ष की होगी। (एक वर्ष या उससे अधिक समय की सेवा का अनुभव रखने वाले कार्यकर्ता/सहायिका को नियुक्ति की अधिकतम आयु सीमा मे 3 वर्ष तक छुट दी जायेगी।) ग्रामीण क्षेत्र मे आवेदिका उसी ग्राम के होगी जिस ग्राम हेतु विज्ञापन जारी हुआ है। परियोजना अधिकारी ने बताया कि आंगनबाडी कार्यकर्ता पद हेतु शासन से मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा पुराना 11वीं बोर्ड/12वीं बोर्ड तथा सहायिका हेतु कक्षा 8वीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इच्छुक एवं पात्र महिला अभ्यर्थी अपना आवेदन 09 सितम्बर 2020 तक -कार्यालय परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना बेमेतरा वार्ड नं. 13 सिंघैरी बेमेतरा के पते पर प्रेषित किया जा सकता है।  

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »