मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना हेतु आवेदन आमंत्रित
महासमुंद : मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना कार्यक्रम के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है। आवेदन की अंतिम तिथि 05 जनवरी 2021 है। ऐसे ईच्छुक युवा जो स्वरोजगार स्थापित करना चाहते है, वे आवेदन कर सकते है। आवेदक की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता आठवीं उत्तीर्ण हो और आयु 18 से 35 वर्ष होनी चाहिए। योजना के तहत विर्निमाण उद्यम हेतु अधिकतम 25 लाख रूपये, सेवा हेतु 10 लाख रूपये एवं व्यवसाय हेतु 02 लाख रूपये बैंको के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराया जायेगा।
आवेदक छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी हो, परिवार की आर्थिक आय 03 लाख रूपये से अधिक न हो। आवेदक निर्धारित प्रपत्र निःशुल्क एवं अधिक जानकारी कार्यालय जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, पुराना तहसील परिसर, महासमुंद से प्राप्त कर सकते है।