कम्प्यूटर ऑपरेटर, सेल्समेन एवं सेल्स मैनेजर के लिए 26 सितम्बर तक आवेदन आमंत्रित
कांकेर : शहर के दो प्राइवेट कंपनियों में सेल्स मैनेजर, कम्प्यूटर ऑपरेटर एवं सेल्स मेन के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र कांकेर में 24 से 26 सितम्बर तक प्रातः 11.30 बजे से सायं 4.30 बजे तक स्वयं उपस्थित होकर अपना आवेदन पत्र संपूर्ण दस्तावेज के साथ जमा किया जा सकता है। जिला रोजगार अधिकारी बी.आर. ठाकुर ने बताया कि प्राप्त आवेदनों के आधार पर नियोक्ता द्वारा प्राथमिक चयन कर साक्षात्कार लिया जाएगा, जिसकी सूचना फोन के माध्यम से आवेदक को दिया जाएगा। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय कांकेर में कार्यालयीन समय पर संपर्क किया जा सकता है।