शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में मेहमान प्रवक्ता हेतु 25 नवम्बर तक आवेदन आमंत्रित
जशपुर : जिले के शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में प्रशिक्षण सत्र 2020-21 में पाठ्यक्रम पूर्ण कराने हेतु मेहमान प्रवक्ता पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है। अधीक्षक औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था कुनकुरी ने जानकारी देते हुए बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी दिनांक 9 नवम्बर से 25 नवम्बर 2020 तक शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था कुनकुरी में अपना आवेदन रजिस्टर्ड डाक, स्पीड पोस्ट या अभ्यर्थी स्वयं कार्यालयीन समय पर उपस्थित होकर आवेदन जमा कर सकते है। उन्होंनें रिक्त पदों की जानकारी देते हुए बताया कि जिले के 5 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में विभिन्न व्यवसाय के कुल 13 पदों के लिए आवेदन मंगाए गए है। जिसके अंतर्गत औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था तपकरा में वेल्डर, मेकेनिक डीजल, विघुतकार, वर्कशाप केल्कुलेशन, इंजीनियरिंग ड्राईंग एवं इंगलिश लैंग्वेज एवं कम्यूनिकेशन स्किल के 1-1 पद के लिए आवेदन मंगाए गए है। इसी प्रकार आईटीआई बगीचा में मेकेनिक डीजल के 1 पद एवं टेक्नीशियन हेल्थकेयर के 2 पद, आईटीआई आरा में वर्कशाप केल्कुलेशन एवं इंजीनियरिंग ड्राईंग के 1 एवं एम्प्लायबिलिटी स्किल के 1 पद, आईटीआई मनोरा में कोपा के 1 पद, एवं आईटीआई पत्थलगांव में वेल्डर के 2 पद के लिए संबंधित व्यवसाय में योग्य एवं निर्धारित अर्हताएं रखने वाले अभ्यर्थी 25 नवम्बर 2020 तक संस्था में आवेदन जमा कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी के लिए औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था कुनकुरी के सूचना पटल पर अवलोकन किया जा सकता है।