चाय, नास्ता, भोजन व्यवस्था हेतु 12 अगस्त तक आवेदन आमंत्रित

गरियाबंद : कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम व संस्थागत आपातकालीन स्थिति से निपटने हेतु जिले में डेडिकेटेड कोविड ट्रीटमेंट सेंटर स्थापित किया गया है। उक्त संस्था में कार्यरत् स्टाफ एवं भर्ती मरीजों हेतु निर्धारित मेन्यू अनुसार चाय, नाष्ता, भोजन की व्यवस्था किया जाना है। इस हेतु कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अंतर्गत डेडिकेटेड कोविड ट्रीटमेंट सेंटर देवभोग रोड, गरियाबंद में चाय, नाष्ता, भोजन व्यवस्था उपलब्ध कराने हेतु इच्छुक पंजीकृत फर्म/स्व सहायता समूह/अन्य अनुभवी संस्था/व्यक्ति के द्वारा आवेदन आमंत्रित की गई है। संबंधित फर्म/स्वसहायता समूह/अन्य अनुभवी संस्था/व्यक्ति के द्वारा 12 अगस्त 2020 तक कार्यालयीन दिवस एवं समय में कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी गरियाबंद में उपस्थित होकर जानकारी ले सकते हैं एवं आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।