आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका पद के लिए 22 अक्टूबर तक आवेदन आमंत्रित
रायगढ़ : एकीकृत बाल विकास परियोजना रायगढ़ (शहरी) अंतर्गत विभिन्न आंगनबाड़ी केन्द्रों में कार्यकर्ता एवं सहायिका पद के लिए 22 अक्टूबर 2020 तक आवेदन आमंत्रित की गई है। इच्छुक आवेदिका अपना आवेदन नियत तिथि तक परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना रायगढ़ (शहरी) कार्यालय में सीधे अथवा पंजीकृत डाक से भेज सकते है।
एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार वार्ड क्रमांक 4 आंगनबाड़ी केन्द्र नवापारा गांधीनगर ए, वार्ड 35 पुलिस चौकी ए, वार्ड क्रमांक 36 छातामुड़ानाका एवं वार्ड क्रमांक 3 कैलाश नगर में कार्यकर्ता के एक-एक पद एवं वार्ड क्रमांक 7 गंगारामनगर ए तथा वार्ड क्रमांक 18 मालधक्का में आंगनबाड़ी सहायिका के एक-एक पद रिक्त है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद हेतु कक्षा 12 वीं अथवा पूर्ववर्ती 11 वीं बोर्ड एवं सहायिका पद हेतु 8 वीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। आवेदिका की आयु 18 से 44 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। एक वर्ष या उससे अधिक समय की सेवा का अनुभव रखने वाले कार्यकर्ता व सहायिका को आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट दी जाएगी। इस संबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिये परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना रायगढ़ शहरी कार्यालय में कार्यालयीन दिवस एवं समय पर संपर्क किया जा सकता है।