कौशल विकास प्राधिकरण में काउंसलर पद हेतु आवेदन 21 दिसम्बर तक आमंत्रित

धमतरी : छत्तीसगढ़ राज्य कौशल विकास प्राधिकरण के निर्देशानुसार संकल्प (जीवन निर्वाह हेतु प्रशिक्षण) योजना के क्रियान्वयन के लिए जिले के आजीविका महाविद्यालय (लाइवलीहुड कॉलेज) में काउंसिलिंग सेल की स्थापना की जानी है, जिसके लिए काउंसलर की नियुक्ति जाएगी। जिला कौशल विकास अधिकारी ने बताया कि इसके लिए काउंसलर के तीन रिक्त पदों की पूर्ति हेतु आवेदन आगामी 21 दिसम्बर तक आमंत्रित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि उक्त संबंध में जारी विज्ञापन के लिए आवश्यक नियम, प्रक्रिया, अर्हता तथा आवेदन का प्रारूप आदि की जानकारी राज्य कार्यालय की वेबसाइट www.cssda.cg.nic.in तथा जिले की वेबसाइट dhamtari.cg.nic.in पर अपलोड कर दी गई है। साथ ही कार्यालय जिला कौशल विकास प्राधिकरण, प्रथम तल, जिला पंचायत धमतरी के सूचना पटल पर विस्तृत जानकारी चस्पा अवलोकनार्थ कर दी गई है।