स्टेनोटायपिस्ट और वाहन चालक पद हेतु 15 नवम्बर तक आवेदन आमंत्रित

गरियाबंद : जिले में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों पर विशेष पिछड़ी जनजाति के पात्र युवाओं को उनकी पात्रता अनुसार 20 प्रतिशत आरक्षित पदों में सीधी भर्ती के रिक्त पदों के विरूद्ध आवेदकों की भर्ती किया जाना है। कार्यलयीन विज्ञप्ति क्रमांक 4096 दिनांक 15.09.2022 के द्वारा तृतीय श्रेणी अंतर्गत पद नाम स्टेनोटायपिस्ट एवं वाहन चालक पद हेतु दिनांक 30.09.2022 तक आवेदन आमंत्रित किया गया था।
जिसमें वाहन चालक पद हेतु 07 आवेदन प्राप्त हुए है। स्टेनोटायपिस्ट एवं वाहन चालक पद हेतु शैक्षणिक योग्यता/नियम एवं शर्ते पूर्व में जारी विज्ञप्ति में दर्शाये अनुसार यथावत होगी।
तृतीय श्रेणी पद हेतु पूर्व में प्राप्त आवेदनों के अतिरिक्त जिला गरियाबंद अंतर्गत कमार/भुंजिया जाति के नवीन इच्छुक अभ्यर्थी सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग कक्ष क्र.56 संयुक्त जिला कार्यालय गरियबांद में 15 नवम्बर 2022 तक निर्धारित आवेदन मय दस्तावेज (शैक्षणिक योग्यता/जाति/निवास प्रमाण पत्र/जीवित रोजगार पंजीयन) उपस्थित होकर आवेदन कर सकते है।
निर्धारित आवेदन प्रारूप जिला गरियाबंद के वेबसाईट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डाट गरियाबंद डाट जीओवी डाट इन में भी उपलब्ध है। आवेदक द्वारा आवेदन में किसी प्रकार की गलत अथवा असत्य जानकारी भरे जाने की सम्पूर्ण जावाबदेही स्वयं अभ्यर्थी की होगी। वाहन चालक पद हेतु पूर्व में आवेदित 07 आवेदकों को पुनः आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है, उन्हें विचार में लिया जायेगा।