चतुर्थ श्रेणी पद हेतु विशेष पिछड़ी जाति वर्ग से 15 नवम्बर तक आवेदन आमंत्रित

गरियाबंद : जिले में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों पर विशेष पिछड़ी जनजाति के पात्र युवाओं को उनकी पात्रता अनुसार 20 प्रतिशत आरक्षित पदों में सीधी भर्ती के रिक्त पदों के विरूद्ध आवेदकों की भर्ती किया जाना है। कार्यालयीन विज्ञप्ति क्रमांक 3202 दिनांक 19.07.2022 एवं  क्रमांक 3603 दिनांक 22.08.2022 के द्वारा चतुर्थ श्रेणी अंतर्गत विभागवार रिक्तियों के आधार पर दिनांक 05.09.2022 तक आवेदन आमंत्रित किया गया था, जिसमें चतुर्थ श्रेणी हेतु कुल 723 आवेदन प्राप्त हुए है।

राजस्व एवं शिक्षा विभाग में भृत्य/फर्राश की कुल 61 रिक्तियां है। आदिवासी विकास विभाग में आकस्मिकता निधि चतुर्थ श्रेणी भृत्य के कुल 07 रिक्तियां है। पशु चिकित्सा विभाग में भृत्य/परिचारक के कुल 05 रिक्तियां तथा स्वच्छकर्ता परिचारक सह चौकीदार (आकस्मिकता निधि) के कुल 03 रिक्तियां है।

चतुर्थ श्रेणी के उक्त पदों हेतु न्यूनतम शैक्षणिक/तकनीकी अर्हता मान्यता प्राप्त मंडल से कक्षा पांचवीं की परीक्षा उत्तीर्ण। चतुर्थ श्रेणी पद हेतु पूर्व में प्राप्त आवेदनों के अतिरिक्त जिला गरियाबंद अंतर्गत कमार/भुंजिया जाति के नवीन इच्छुक अभ्यर्थी सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग, कक्ष क्र.56 संयुक्त जिला कार्यालय गरियाबंद में 15 नवम्बर 2022 तक निर्धारित आवेदन मय दस्तावेज (शैक्षणिक योग्यता/जाति/निवास प्रमाण पत्र/जीवित रोजगार पंजीयन) उपस्थित होकर आवेदन कर सकते है।

निर्धारित आवेदन प्रारूप जिला गरियाबंद के वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डाट गरियाबंद डाट जीओवी डाट इन में भी उपलब्ध है। आवेदक द्वारा आवेदन में किसी प्रकार की गलत अथवा असत्य जानकारी भरे जाने की सम्पूर्ण जवाबदेही स्वयं अभ्यर्थी की होगी। चतुर्थ श्रेणी पद हेतु पूर्व में आवेदित आवेदकों को पुनः आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है, उन्हें विचार में लिया जायेगा।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »