स्वरोजगार के लिए इच्छुक आवेदकों से 15 दिसम्बर तक आवेदन आमंत्रित

गरियाबंद : जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति के तहत विभिन्न योजनाओं में व्यवसायों के लिए लोन के इच्छुक आवेदकों से 15 दिसम्बर तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। अनुसूचित जनजाति वर्ग के व्यक्तियों के लिए संचालित स्माल बिजनेस योजना इकाई लागत 1 लाख रूपये, आदिवासी महिला सशक्तिकरण योजना इकाई लागत 1 लाख रूपये ( केवल आदिवासी महिला वर्ग के लिए) तथा पैसेंजर व्हीकल योजना इकाई लागत 6 लाख 62 हजार रूपये अंतर्गत विभिन्न व्यवसायों के लिए लोन हेतु आवेदन आमंत्रित है। इसी प्रकार अनुसूचित जाति वर्ग के लिए संचालित ट्रैक्टर एवं ट्राली योजना इकाई लागत 10 लाख 50 हजार रूपये, पैसेंजर व्हीकल योजना इकाई लागत 6 लाख रूपये, गुड्स कैरियर योजना इकाई लागत 7 लाख रूपये तथा स्वसहायता समूह हेतु, लोन आवेदन आमंत्रित है।
अल्पसंख्यक वर्ग के लिए संचालित टर्म लोन योजना इकाई लागत 1 लाख रूपये। आदिवासी स्वरोजगार योजना अंतर्गत संचालित आदिवासी स्वरोजगार योजना में इकाई लागत 50 हजार से एक लाख रूपये तक तथा अंत्योदय स्वरोजगार योजना अंतर्गत बैंक प्रवर्तित योजना में अनुसूचित जाति वर्ग के लिए इकाई लगात 50 हजार से एक लाख रूपये तक लोन हेतु आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। संबंधित वर्ग हितग्राही विभिन्न व्यवसायों के लिए लोन हेतु आवेदन जिला कार्यालय कक्ष क्रमांक 37 अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति से प्राप्त कर सकते हैं।