फास्ट फूड उद्यमिता में प्रशिक्षण के लिए आवेदन 20 फरवरी तक आमंत्रित

धमतरी : बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान धमतरी द्वारा फास्ट फूड स्टाल उद्यमी का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। आवासीय सुविधायुक्त इस प्रशिक्षण के लिए 18 से 45 वर्ष तक की आयु के ग्रामीण बेरोजगार इच्छुक आवेदकों से 20 फरवरी तक आवेदन मंगाए गए हैं।
राष्ट्रीय आजीविका मिशन द्वारा प्रायोजित इस प्रशिक्षण के दौरान तकनीकी के साथ उद्यमिता संबंधी जानकारी भी दी जाएगी तथा इसके लिए 35 सीटें आरक्षित हैं। आवेदन के साथ शैक्षणिक प्रमाण पत्र, बीपीएल राशन कार्ड, आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड और चार पासपोर्ट फोटो जमा करना होगा।
निदेशक, बड़ौदा आरसेटी ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान स्वरोजगार के फायदे, खाद्य निर्माण, भेल पुरी, दही पुरी, सेव पुरी सहित संबंधित के लिए पानी, मसाला पाउडर, चाट निर्माण की तैयारी, समोसा, कचौरी, मंथन, बेबी कॉर्न तैयार कर और खाद्य पदार्थों की पैकिंग इत्यादि की जानकारी दी जाएगी।