नैनदास स्मृति स्थल बलौदाबाजार में मंच एवं शेड निर्माण हेतु 20 लाख की स्वीकृति

बलौदाबाज़ार/सुखसागर : रविवार को नैनदास स्मृति स्थल बलौदाबाजार में छत्तीसगढ़ प्रगतिशील सतनामी समाज द्वारा आयोजित प्रदेश स्तरीय सतनाम संदेश यात्रा एवं युवा प्रकोष्ठा के शपथ ग्रहण समारोह मुख्य अतिथि के रूप उपस्थित नगरीय प्रशासन एवं श्रम मंत्री डॉ.शिवकुमार डहरिया द्वारा नैनदास स्मृति स्थल बलौदाबाजार को 20 लाख रुपये मंच एवं शेड निर्माण के लिए स्वीकृति दिए गये डॉ. डहरिया ने नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलायी और उन्हें शुभकामनाएं दी। उन्होंने सतनामी समाज के विकास के लिए राज्य सरकार की ओर से हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रगतिशील सतनामी समाज प्रदेश संरक्षक एमएल कोशले द्वारा आरक्षण एवं विधान सभा भवन नामकरण से संबंधित समाज की मांगों से अवगत कराये गए। कार्यक्रम में समाज कि संरक्षक श्रीमती सकून डहरिया बलौदाबाजार विधायक प्रमोद शर्मा कसडोल विधायक सुश्री सकुंतला साहू पूर्व बिलाईगढ़ विधायक सनम जांगडे प्रगतिशील सतनामी समाज के प्रदेश अध्यक्ष एमएल कोशले, सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »