बाबा गुरु घासीदास की 264 वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई
सुखसागर/रायपुर : बाबा गुरु घासीदास की 264 वीं जयंती शुक्रवार को राज्य भर में मनाई गई। । सभी स्थानों पर जैतखंभ पर नया ध्वज चढ़ाया गया।वहीं, चौका-आरती के साथ गुरु की महिमा का वर्णन किया गया। पंथी नृत्य के साथ-साथ बच्चों ने गीत-संगीत और नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति भी दी। बाबाजी का महान संदेश मनखे मनखे एक समान है,और सतनाम की गूंज चारो ओर चमक उठा । बाबा जी ने आज से ढाई सौ साल पहले अहिंसा और सत्य का संदेश दिया जो उद्देश्यपूर्ण जीवन का मूल स्रोत है। इसी कड़ी में जयंती की प्राप्त झलकियां –