राज्य स्वच्छता पुरुस्कार 2020 में बलौदाबाजार-भाटापारा जिले का दबदबा,3 श्रेणियों में मिला सर्वश्रेष्ठ पुरुस्कार

जिला स्तरीय पुरुस्कारों की भी हुई घोषणा

सुखसागर/बलौदाबाजार : विश्व शौचालय दिवस के मौके पर राज्य स्वच्छता पुरस्कार 2020 की घोषणा आज रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टी एस सिंहदेव ने की है। इन पुरस्कारों में जिले को राज्य स्तर पर 3 श्रेणियों में सर्वश्रेष्ठ पुरुस्कार मिला है। जिसमें कसडोल विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम पंचायत  ढेबी को ओडीएफ स्थायित्व के लिए 20 लाख का पुरस्कार मिला है। उसी तरह गाँव को स्वच्छ कैसा रखा जाए  बेस्ट वर्किंग प्लान का प्रथम पुरस्कार 21 हजार रूपये ग्राम कटगी निवासी जगन्नाथ प्रसाद देवांगन को मिला है। माहवारी स्वच्छता प्रबंधन युक्त ग्राम पंचायत का द्वितीय पुरुस्कार बलौदाबाजार विकासखण्ड के ग्राम भरसेली को प्राप्त हुआ है। कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने पुरस्कृत ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामवासियों को बधाई देतें हुए कहा की आप सब के सहयोग से जिले का नाम राज्य स्तर पर आया है। आप सभी स्वच्छता का ध्यान गाँवो में आगें भी जारी रखें। पुरुस्कार के स्वरूप में प्राप्त राशि का उपयोग योजना बना कर गाँव के विकास में करें। कलेक्टर ने साथ ही कहा की आप के गाँव की स्वच्छता को देखने मैं खुद ही जल्दी जाऊंगा। गौरतलब है की 2 माह पूर्व राज्य सरकार द्वारा तीसरी पार्टी के माध्यम से सर्वेक्षण कर यह पुरस्कार दिया गया है।

ओडीएफ स्थायित्व के लिए ग्राम ढेबी को मिला 20 लाख रुपये का पुरस्कार मिला है। यह गाँव बारनवापारा अभयारण्य के क्षेत्र में बसा छोटा सा गाँव है। जहां पर आज भी बिजली नही है। पर यह गाँव आज कई गाँवो को रोशनी दिखा रहा है। गाँव के सरपंच अमरध्वज यादव ने बताया की वर्ष 2016 से ओडीएफ हुआ है। गाँव मे सख़्त रूप से सिंगल यूज़ प्लास्टिक पूरी तरह प्रतिबंधित है। गाँव मे दोना पत्तल का उपयोग किया जाता है। पूरे गाँव  में कही भी पॉलीथीन दिखाई नही देता है।

बलौदाबाजार विकासखण्ड के अंतर्गत  ग्राम पंचायत भरसेली जो आदिवासी बहुल ग्राम हैं, इस क्षेत्र में मासिक धर्म से सम्बंधित पारंपरिक व्यवहार में परिवर्तन लाना अत्यंत कठिन था। इस कठिनता को दूर करने के लिए गांव की माँ सन्तोषी स्व सहायता महिला समूह की महिलाएँ वीडियो फिल्म,लघु चित्र रात्रि चौपाल किशोर समूह के साथ घर घर जाकर  संपर्क कर प्रेंरणा दिया जाता है।समूह के प्रयास से गाँव पहले ही मासिक धर्म स्वच्छता प्रबंधन युक्त ग्राम पंचायत बन चुका है। गाँव मे सेनेटरी पैड की पर्याप्त उपलब्धता है एवं गाँव में इसके उचित निपटान हेतु इंसुलेटर की स्थापन है।

राज्य स्वच्छता पुरुस्कार के तर्ज पर आज जिला स्तरीय पुरुस्कारों की भी घोषणा की गई है। स्वच्छ सुन्दर  शौचालय पुरस्कार बलौदाबाजार  जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम खैंदा ड श्रीमती पुष्पा कमल ग्राम पंचायत सलौनी लक्ष्मण रजक,ग्राम भरसेला नया श्रीमती कुमारी सायतोड़े, ग्राम ताराशिव चित्ररेखा पैकरा, ग्राम ताराशिव सुकृति बाई, ग्राम सलौनी महेश्वरी रात्रे, ग्राम बिटकुली श्रीमती संतोषी मनहरे, बिलाईगढ़ जनपद के अंतर्गत ग्राम पंचायत धाराशिव वृन्दा बाई, कसडोल जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम मोतीपुर सीयाराम वर्मा,ग्राम चरौदा क विसेलाल बंजारे सभी हितग्राहियों को 5 हजार एक रुपये का पुरुस्कार मिलेगा। 21 हजार रुपये का स्वच्छ सुन्दर सामुदायिक शौचालय का पुरस्कार कसडोल जनपद के अंतर्गत ग्राम पंचायत ढेबी, 21 हजार रुपये का एम.एच.एम.युक्त ग्राम पंचायत पुरस्कार बलौदाबाजार  जनपद भरसेली को,उत्कृष्ट निबंध सृजन प्रतियोगिता  बलौदाबाजार संकरी निवासी कु.जान्हवी साहू को 21 हजार रुपये, ग्राम पौंसरी निवासी  नूतन यादव 11हजार रुपये,ग्राम कंजी निवासी दिनेश कुमार निषाद  को 5 हजार रुपये, ग्राम लाहोद निवासी गरिमा पटेल 21 हजार रुपये ग्राम भद्रापाली निवासी पीयूष वर्मा को 11 हजार रुपये एवं ग्राम संकरी गौरव साहू 5 हजार रुपये का पुरुस्कार दिया गए।

उसी तरह उत्कृष्ट नारा लेखन पुरस्कार पलारी विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम जर्वे टिकेश्वरी वर्मा 21 हजार रुपये, कसडोल जनपद के अंतर्गत ग्राम मोतीपुर सोनिया श्रीवास 11 हजार ग्राम मोतीपुर गुलापा वर्मा को 5 हजार का पुरुस्कार,दिवार लेखन का पुरस्कार  बलौदाबाजार जनपद  के अंतर्गत ग्राम मोहतरा स्वच्छाग्राही स्वच्छता समूह,ग्राम पौंसरी श्री सांईराम एसएचजी , ग्राम डमरू जय मां भंवरपाठ स्व.सहायता समूह,जय महामाया स्व सहायता समूह ,ग्राम ताराशिव भारत माता वाहिनी समूह, ग्राम खैंदा ड जय महामाया स्व सहायता समूह,खटियापाटी भारत माता स्व सहायता समूह,ग्राम मेंढ़  जय चंण्डी दाई स्व सहायता समूह,ग्राम रिसदा जय संतोषी मां दुर्गा स्व सहायता समूह एवं पलारी जनपद के अंतर्गत ग्राम जर्वे भारत माता वाहिनी समूह  को 5 हजार-5 हजार का पुरस्कार दिया जायेगा। 21 हज़ार रुपये का प्लास्टिक मुक्त ग्राम पंचायत  का पुरस्कार ग्राम ढेबी को उसी तरह  21 हजार रुपये का उत्कृष्ट स्वच्छाग्रही समुह  का पुरस्कार कसडोल जनपद के अंतर्गत ग्राम  मोतीपुर के स्वच्छ भारत मिशन महिला समूह को दिया गया है। जिला पंचायत सीईओ डॉ फरिहा आलम सिद्की ने बताया की जिला स्तर पुरुस्कारो का वितरण कुछ दिनों में जनप्रतिनिधियों से समय तय कर किया जायेगा। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान अतिरिक्त जिला पंचायत सीईओ हरिशंकर चौहान, जिला स्वच्छ भारत मिशन के प्रभारी मुरली यदु सहित अन्य कर्मचारी गण एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »