अमरताल कुलिंग सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड छत्तीसगढ़ को मिला श्रेष्ठ उद्यम सम्मान

रायपुर : डॉ॰बीआर॰आंबेडकर जयंती के अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय,  आईएफसीआई वेंचर कैपिटल फंड लिमिटेड एवं दलित इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज द्वारा संयुक्त रूप से डॉक्टर अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर, जनपथ नई दिल्ली में आयोजित अम्बेडकर यंग एंटरप्रेन्योर लीग कार्यक्रम  में केंद्रीय केबिनेट मंत्री (सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता) डॉ वीरेंद्र कुमार के द्वारा अमरताल कूलिंग सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड रायपुर छत्तीसगढ़ के मुख्य प्रबंध निदेशक अरविंद राज डहरिया को श्रेष्ठ उद्यम अवार्ड से सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम में डिक्की चेयरमेन पदमश्री मिलिंद काम्बले, केंद्रीय सचिव आर.सुब्रमण्यम सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय ,डिक्की अध्यक्ष पदमश्री रवि नर्रा, मनोज मित्तल एमडी आईएफसीआई वेंचर केपिटल फंड लिमिटेड उपस्थित थे।

गौरतलब हो कि यह सम्मान आईएफसीआई वेंचर कैपिटल फंड लिमिटेड के द्वारा देश के सूक्ष्म लघु मध्यम(एमएसएमई) श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ उद्यमियों को दिया जाता है।  अमरताल कूलिंग सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड रायपुर छत्तीसगढ़ को यह सम्मान अमरताल कूलिंग सिस्टम प्रा0लि0 को उद्यम सेवा क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रदान किया गया है।  यह पुरस्कार प्राप्त करने वाला छत्तीसगढ़ का प्रथम एवं एकमात्र कंपनी है । 

श्रेष्ठ उद्यम अवार्ड सम्मान की प्राप्ति पर पूरे छत्तीसगढ़ में हर्ष व्याप्त है। सम्मान के लिए ‘कुलिंग मैन” नाम से मशहूर अरविंद राज ने सामाजिक अधिकारिता एवं न्याय मंत्रालय, आईएफसीआई वेंचर कैपिटल फंड लिमिटेड एवं डिक्की की पूरी टीम एवं कंपनी के सभी कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त किया है। इस अवसर पर उन्होने कहा कि यह सम्मान सिर्फ मेरा ही नहीं अपितु पूरे छत्तीसगढ़ का और संघर्षरत प्रत्येक युवा उद्यमियों का सम्मान है।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »