सावधान।। ठगों की नई चाल: GARIYABAND में बिछा जाल, बीएसएनएल टावर के नाम पर नया स्कैम

गरियाबंद। जिले में ट्रेड एक्सपो नामक फ्रॉड कंपनी से लोगों को ठगे जाने का मामला अभी निपटा भी नहीं है कि ठगों ने बेरोजगारों और आम जनता को लूटने का एक और पैंतरा खेल दिया है।

आपको बता दें कि इन दिनों शहर में जगह-जगह एक पोस्टर (पम्फलेट) चिपकाया गया है, जिसमें लिखा है कि “बीएसएनएल टावरों पर लड़के-लड़कियों की जरूरत है, तत्काल सीधी भर्ती का दावा किया जा रहा है। आयु सीमा 18 से 40 वर्ष रखी गई है, लड़कियों के लिए कार्यालय कार्य की उपलब्धता बताई गई है।”

शहर की पान गुमटियों, चाय की दुकानों और नगर की दीवारों पर चिपकाए गए इस पर्चे के अनुसार, व्हाट्सएप के जरिए भर्ती की जानी है। नीचे कॉलम में योग्यता, पद और वेतन की जानकारी लिखी है जो 16,500 रुपये से लेकर 22,500 रुपये तक है। पदों में डीजल सप्लायर से लेकर इलेक्ट्रीशियन, टेकनीशियन तक शामिल हैं। आवास, भोजन और चिकित्सा सुविधाओं का आकर्षक ऑफर दिया गया है। जो पूरी तरह से फर्जी है।

हमने पोस्टर में दिये मोबाईल नम्बरों पर बात की है, अगली तरफ से बात करने वाला रटे-रटाये वाक्यों में बात करता है, नाम विक्रम सिंह ऑफीस का पता अम्बिकापुर विजयनगर काल सेंटर बताता है। उसकी तरफ से बताया जाता है कि फॉर्म भरने के बाद सिलेक्शन होने पर 1950 रु बतौर सिक्योरिटी मनी देने होंगे जो पहले महीने की सैलरी में वापस कर दिये जायेंगे? जो कि पूरी तरह झूठ है। दरअसल, सारा खेल 1950 रुपए ऐंठने के लिए खेला जा रहा है,, फिर ‘न नौ मन तेल होगा न राधा नाचेगी’।

बीएसएनएल गरियाबंद जोनल अधिकारी एसडीओ तरुण कुमार सोनी का कहना है कि पूरा मामला भ्रामक और निराधार है। लोग सावधान रहें। बीएसएनएल कोई सीधी भर्ती नहीं कर रहा है। मामले को विभाग ने संज्ञान में लिया है, उच्च अधिकारियों से विचार-विमर्श के बाद पुलिस में मामला दर्ज कराया जाएगा। एडिशनल एसपी जितेंद्र चंद्राकर ने भी थाना प्रभारी को निर्देश दिए हैं। इस मामले को गरियाबंद तहसीलदार मयंक अग्रवाल द्वारा भी संज्ञान में लिया गया है।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »