जन्म-मृत्यु जिलास्तरीय अंतर्विभागीय समन्वय समिति की बैठक संपन्न

सुखसागर/बलौदाबाजार : जन्म-मृत्यु के जिलास्तरीय अंतर्विभागीय समन्वय समिति की बैठक जिला पंचायत सभाकक्ष बलौदाबाजार में कलेक्टर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। कलेक्टर श्री जैन ने जन्म-मृत्यु के पंजीयन के लंबित प्रकरणों के जल्द से जल्द निराकरण करने के आदेश दिए। उन्होने तहसील कार्यालय में लंबित अनुज्ञा प्रमाण-पत्रों तथा सभी रजिस्ट्रारों को लंबित प्रमाण-पत्र जल्द से जल्द जारी करने के निर्देष दिए। 

सहायक संचालक सांख्यिकी सुमीत कुमार मेरावी ने पाॅवर  पांईट से प्रेजेन्टेशन प्रस्तुत किया, जिसमें उन्होने विकासखण्डवार लंबित प्रकरणों की जानकारी दी। साथ ही पिछले वर्ष हुए पंजीयन तथा इस वर्ष के आकड़ों का तुलनात्मक विवरण भी बताया। उन्होने ऑनलाईन पंजीयन के संबंध में शत्-प्रतिशत प्रशिक्षण का कार्य माह दिसंबर 2020 तक पूर्ण किए जाने तथा 01 जनवरी 2021 से समस्त इकाईयों द्वारा ऑनलाईन पंजीयन किए जाने की जानकारी दी। कलेक्टर श्री जैन ने प्रशिक्षण में सभी जनपद सीईओ तथा सभी खण्ड चिकित्सा अधिकारी को उपस्थित होने तथा अपेक्षित सहयोग प्रदान करने हेतु निर्देशित किया। श्री मेरावी ने बताया कि पंजीयन का कार्य लोक सेवा गारंटी के तहत आता है। जिला योजना सांख्यिकी कार्यालय द्वारा सभी प्रकरण समय पूर्व निराकृत किए जा रहे है। उक्त बैठक में अपर कलेक्टर राजेन्द्र गुप्ता, जिला पंचायत सीईओ फरीहा आलम सिद्दकी उप संचालक, जिला योजना एवं सांख्यिकी श्रीमती माया तिवारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी खेमराज सोनवानी, उप संचालक, पंचायत विभाग, सहायक संचालक, जनसंपर्क सहित समस्त अनुविभागीय अधिकारी, राजस्व, समस्त मुख्य नगरपालिका अधिकारी एवं समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत उपस्थित थे। 

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »